Severe Accident in Murhu Pulsar Bike Collides with Tempo Three Injured मुरहू-तोरपा पथ पर बाइक और टेम्पो में भिड़ंत, तीन युवक घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSevere Accident in Murhu Pulsar Bike Collides with Tempo Three Injured

मुरहू-तोरपा पथ पर बाइक और टेम्पो में भिड़ंत, तीन युवक घायल

मुरहू-तोरपा पथ पर बुधवार को कोड़ाकेल गांव के समीप पल्सर बाइक और एक अज्ञात टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हुए, जिनमें से विकेश नायक की हालत गंभीर है। टेम्पो चालक मौके से फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू-तोरपा पथ पर बाइक और टेम्पो में भिड़ंत, तीन युवक घायल

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू-तोरपा पथ के कोड़ाकेल गांव के समीप बुधवार देर शाम लगभग सात बजे पल्सर बाइक (जेएच 02 एएन 6549) और एक अज्ञात टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मुरहू हरिजन टोली के तीन युवक- आकाश नायक, सिद्धार्थ नायक और विकेश नायक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक तेज गति से मुरहू की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पो से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद टेम्पो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मुरहू थाने और एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने विकेश नायक की स्थिति गंभीर बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स (रांची) रेफर कर दिया। वहीं, सिद्धार्थ नायक का पैर टूट गया, जबकि आकाश नायक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार टेम्पो चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से टेम्पो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।