बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुआ नुकसान
मांडर क्षेत्र के टटकुंदो, मंदरो और लोयो गांव में शनिवार शाम को हुई ओलावृष्टि ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया। 10 मिनट तक मध्यम आकार के ओले गिरने से तरबूज, मटर, गेहूं और फ्रेंचबीन की फसलें प्रभावित...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 March 2025 09:11 PM

मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के टटकुंदो, मंदरो, लोयो सहित अन्य गांव में शनिवार की शाम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया। बारिश और ओलावृष्टि के कारण सब्जी की खेती और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। टटकुंदो के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 10 मिनट तक मध्यम आकार के ओले पड़े जिससे किसान कंचित शाही, उमेश महतो, रमेश उरांव, परदेसिया उराइन सहित अन्य किसानों के खेतों में लगे तरबूज, मटर, गेहूं और फ्रेंचबीन की खेती को काफी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।