डीएसपीएमयू में पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि
रांची, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी नृशंसता के विरोध में कैंडल मार्च किया। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के नेतृत्व में छात्रों ने...

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), के यूजी छात्रावास संख्या एक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकवादी नृशंसता के विरोधस्वरूप शुक्रवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के नेतृत्व में छात्रावास के मुख्य द्वार से विश्वविद्यालय परिसर तक कैंडल मार्च किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। कुलपति ने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन देश के प्रति अन्याय और आतंक का माकूल जवाब भी दिया है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। मौके पर प्रॉक्टर सह छात्रावास अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।