खूंटी में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरुकता शिविर आयोजित
खूंटी में शुक्रवार को विश्व बैंक समर्थित राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस कार्यक्रम के तहत उद्यमिता पंजीकरण सह जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम...

खूंटी, संवाददाता। उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम द्वारा शुक्रवार को खूंटी में विश्व बैंक समर्थित राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस कार्यक्रम के तहत उद्यमिता पंजीकरण सह जागरुकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को औपचारिक रूप देना, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाना रहा। इस कार्यक्रम में कई उद्यमियों ने मौके पर ही उद्यम रजिस्ट्रेशन कराया, जिससे जिले में औपचारिक एमएसएमई इकाइयों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। दो उद्यमियों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजीव रंजन, आरसेटी निदेशक, जेएसएस निदेशक और ईओडीबी मैनेजर अभिनव राज उपस्थित थे। संचालन की जिम्मेदारी जिला उद्यमी समन्वयक अतिन विश्वासी टोपनो ने निभाई। राज्य स्तर पर स्वीकृत हुई हैं दो प्रमुख परियोजनाएं: गौरतलब है कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा झारखंड को रैंप कार्यक्रम के अंतर्गत दो परियोजनाओं- एमएसएमई औपचारिककरण और सुविधा केंद्रों की स्थापना- की 7 मार्च 2025 को राज्य रैंप समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। इनका क्रियान्वयन जिला स्तर पर ईओडीबी मैनेजर के माध्यम से किया जा रहा है। उद्यम पंजीकरण को बताया गया पहला कदम: महाप्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि किसी भी उद्यम की शुरुआत का पहला और सबसे अहम कदम है पंजीकरण। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और आगे भी इससे लाभ उठाने की अपील की। यह जागरुकता शिविर न केवल जानकारी का माध्यम बना, बल्कि छोटे उद्यमों को औपचारिक क्षेत्र से जोड़ने की दिशा में एक निर्णायक पहल भी सिद्ध हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।