स्टूडेंट पार्लियामेंट में प्रांजल बेस्ट मेंबर, पल्लवी बेस्ट मिनिस्टर
रांची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में तकनीकी उत्सव 'अन्वेषण' का शुभारंभ हुआ। 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में भाग ले रहे हैं। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कॉटन...

रांची, वरीय संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में तकनीकी उत्सव ‘अन्वेषण का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि संस्थान की निदेशक डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा कि विद्यार्थी अपनेनैसर्गिक इनोवेटिव क्षमता को सामाज के विकास के लिए प्रोजेक्ट बनाने में इस्तेमाल करें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अलग-अलग प्रतिस्पर्द्धा में 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। स्टूडेंट पार्लियामेंट में बेस्ट मेंबर का खिताब प्रांजल ओझा और बेस्ट मिनिस्टर का अवार्ड पल्लवी कुमारी को मिला। टेक एक्सपो में कुल 32 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, प्रथम स्थान कॉटन क्लीयरिंग मशीन की टीम को मिला। इसे बनाने वाली टीम में राजकुमार सेठ, अंजली कुमारी, बबीता कुमारी, अनीश मिंज, जयंत सेठ, बाबू भजन मिंज थे। द्वितीय स्थान किसान दोस्त को मिला, जिसे प्रस्तुत किया प्रांजल ओझा और रोनित कुमार ने। तीसरा स्थान मल्टीपरपज अंब्रेला को मिला। इस टीम में सनी नायक, अश्विनी कुमार, मनीष कुमार गुप्ता और निर्भय कुमार यादव शामिल थे।
पोस्टर प्रेजेंटेशन में 40 पोस्ट प्रस्तुत किया गया। प्रथम स्थान एज कंप्यूटिंग इन वॉयरलैस नेटवर्क को मिला। द्वितीय स्थान रोड सेफ्टी री इनवेंटेड व तृतीय स्थान स्विफ्ट बीम ए लीप में एयरबोर्न डाटा ट्रांसमिशन को मिला।
क्विज मे हंसराज प्रधान, अंशुमन खालको और मो आदिल राजा खान विजेता घोषित किए गए। इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक पत्रिका स्पंदन के तीसरे संस्करण का भी विमोचन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।