राहे में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर मनाया गया विजय उत्सव
राहे में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजय उत्सव मनाया गया। लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी और देश सेवा के लिए प्रेरणा देने की बात...

राहे, प्रतिनिधि। क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में बुधवार को राहे में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजय उत्सव मनाया गया। राहे ऊपरटोली में स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान मौन रखकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। समारोह में वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए उम्र और समय की जरूरत नहीं होती है। किसी भी उम्र में देश की सेवा करने का प्रेरणा हमें वीर कुंवर सिंह से लेने की जरूरत है। समारोह में लोगों ने कहा जाति धर्म से ऊपर स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मौके पर बलराम सिंह, प्रदीप सिंह, अजित सिंह, निर्मल सिंह, प्रमोद सिंह, मणिभूषण सिंह, अनूप सिंह, सुरेश सिंह, दीपक सिंह, शिवशक्ति सिंह, अरविंद सिंह, सूरज सिंह और अशोक बैठा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।