नर्सिंग छात्रों ने स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर काशीबाई गणपत नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी, फार्मेस

बुढ़मू, प्रतिनिधि। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मंगलवार को काशीबाई गणपत नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी, फार्मेसी और नर्सिंग छात्रों ने स्वास्थ्य जागरुकता पर अपने विचार रखे। वहीं आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर नर्सिंग और फार्मेसी के लोगों के योगदान पर विमर्श किया गया। इस दौरान नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रियंका पाठक और डॉ अनुराग चौहान ने कोविड-19 समेत हर गंभीर परिस्थितियों में नर्सिंग और फार्मेसी के योगदान पर जानकारी दी। कॉलेज के निदेशक रवींद्र महतो ने कहा की आनेवाले दिनों में काशीबाई गणपत नर्सिंग कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर फार्मेसी के प्रिंसिपल निहारिका रागिनी, फैजान अंसारी, सिकंदर कुमार, कलावती कुजूर समेत सभी संकाय के छात्र-छात्रा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।