मांझी थान की घेराबंदी में अनिमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
बोरियो के गोरंडा गांव में मांझी थान की चाहर दीवारी के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। गांव के सुरेश लेदा मरांड़ी ने कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने...

बोरियो, प्रतिनिधि प्रखण्ड के अप्रौल पंचायत के गोरंडा गांव में मांझी थान के चाहर दिवारी के निर्माण कार्य में अनिमितता बरते जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। मिली जानकारी के लअनुसार आईटीडीए विभाग के निर्माण कराए जा रहे मांझी थान घेराबन्दी में अनियमिता बरतने का आरोप लगाते हुए गांव के सुरेश लेदा मरांड़ी ने बताया कि चाहरदिवारी के निर्माण में मशाला में गर्दी व बालू मिलाकार लगाया जा रहा है । विभाग की ओर से अब तक कोई योजना बोर्ड नही लगाई गई है । योजना स्थल में बिना अभियंता का निर्माण कराई जा रही है । सुरेश लेदा मरांडी ने बताया कि कई बार प्राक्कलन राशी व योजना बोर्ड लगाने के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। सुरेश लेदा मरांड़ी ने कहा कि मांझी थान का निर्माण होने से हर्ष है । लेकिन निर्माण कार्य में गुणवक्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरि हांसदा, मुंशी मुर्मू, सकल मरांडी आदि ग्रामीणों ने जांच की मांग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।