पुराना पलासबोना गांव के पास एमजीआर ट्रैक पर रेल फाटक लगाने की मांग
बरहरवा-पाकुड़ एनएच 80 पर स्थित पुराना पलासबोना गांव के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर फाटक लगाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना फाटक के दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यह...

कोटालपोखर प्रतिनिधि। बरहरवा-पाकुड़ एनएच 80 पर स्थित पुराना पलासबोना गांव के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर फाटक लगाने की मांग लोगों ने की है । ग्रामीणों अब्दुल गफुर, मिजान अली, अलवदसेख, मेराजुल सेख सहित अन्य दर्जनों लोगों ने आवेदन भेज कर फरक्का एनटीपीसी प्रबंधन से कहा है कि पाकुड़-बरहरवा पथ पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। यह बरहरवा प्रखड मुख्यालय के अलावा साहिबगंज व पाकुड़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस सड़क से कार, बाइक, टोटो , टेम्पो, बस, ट्रक आदि का आवागमन होता रहता है। पलास बोना गांव के समीप रेलवे लाइन पर रेलवे फाटक नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अक्सर छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।