Demand for Railway Gate at Farakka-Lalmatiya Line Near Barharwa-Pakur NH 80 पुराना पलासबोना गांव के पास एमजीआर ट्रैक पर रेल फाटक लगाने की मांग, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDemand for Railway Gate at Farakka-Lalmatiya Line Near Barharwa-Pakur NH 80

पुराना पलासबोना गांव के पास एमजीआर ट्रैक पर रेल फाटक लगाने की मांग

बरहरवा-पाकुड़ एनएच 80 पर स्थित पुराना पलासबोना गांव के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर फाटक लगाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना फाटक के दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 19 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
पुराना पलासबोना गांव के पास एमजीआर ट्रैक पर रेल फाटक लगाने की मांग

कोटालपोखर प्रतिनिधि। बरहरवा-पाकुड़ एनएच 80 पर स्थित पुराना पलासबोना गांव के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर फाटक लगाने की मांग लोगों ने की है । ग्रामीणों अब्दुल गफुर, मिजान अली, अलवदसेख, मेराजुल सेख सहित अन्य दर्जनों लोगों ने आवेदन भेज कर फरक्का एनटीपीसी प्रबंधन से कहा है कि पाकुड़-बरहरवा पथ पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। यह बरहरवा प्रखड मुख्यालय के अलावा साहिबगंज व पाकुड़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस सड़क से कार, बाइक, टोटो , टेम्पो, बस, ट्रक आदि का आवागमन होता रहता है। पलास बोना गांव के समीप रेलवे लाइन पर रेलवे फाटक नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अक्सर छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।