रामनवमी वा विधि व्यवस्था ड्यूटी को लेकर एसडीओ ने की बैठक
बरहड़वा में महारामनवमी के लिए विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। एसडीओ सदानंद महतो ने सभी मजिस्ट्रेटों को 4 से 7 अप्रैल तक ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। 6 अप्रैल को...

बरहड़वा, प्रतिनिधि। महारामनवमी को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को राजमहल एसडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बरहड़वा , पतना व कोटालपोखर के प्रशासनिक पदाधिकारियों व प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में एसडीओ ने विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसडीओ ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट संबंधित प्रक्षेत्र में 4 से 7 अप्रैल तक पूरी तरह से ड्यूटी में मुस्तैद रहेंगे । इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया विधि व्यवस्था में छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। 6 अप्रैल को महारामनवमी मनाया जाएगा। विभिन्न थाना क्षेत्र में अखाड़ा जुलूस निकला जाएगा। अखाड़ा जुलूस में नजर बनाए रखने के साथ-साथ 6 अप्रैल से पूर्व प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट को संबंधित क्षेत्र का मुआयना करने को लेकर निर्देशित किए । शनिवार को बरहरवा बीडीओ, सीओ थाना पुलिस एवं अतिरिक्त बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट को भी फ्लैग मार्च में शामिल होने को लेकर निर्देशित किए । उधर, एसडीओ सदानंद महतो ने थाना परिसर में रामनवमी महोत्सव समिति के साथ बैठक कर सभी अखाड़ा जुलूस को रूट चार्ट के अनुसार ही निकलने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि अखाड़ा जुलूस में प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के साथ-साथ थाना पुलिस बल भी शामिल रहेग। बैठक में बीडीओ सनी कुमार दास,सीओ राम जी वर्मा, बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, कोटलपोखर एसआई, सीआई उमेश मंडल, मजिस्ट्रेट शेखर सुमन, सुरज नुनिया, अब्दुल गफ्बार, इतैखाब आलम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।