जमीन के चलते फिर फंस सकता है साहिबगंज में आरओबी का काम !
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड को नया प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे ने पूरी राशि देने का वादा किया है, लेकिन जमीन का विवाद सुलझाना राज्य...

साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज यानी आरओबी निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड को नये सिरे से प्रस्ताव भेजा गया है। अब रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने का इंतजार है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देयोस्कर ने शनिवार को यहां पत्रकारों को दी थी। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि आरओबी के लिए जमीन का मसला सुलझाना राज्य सरकार का काम है। आरओबी के लिए पूरी राशि रेलवे देने को तैयार है। लेकिन जमीन मिलने पर ही आरओबी का काम संभव हो सकेगा। बड़ा सवाल है कि अगर रेलवे बोर्ड से आरओबी को नए सिरे से जल्द मंजूरी मिल जाती है तो भी क्या गारंटी है कि इसबार जमीन के पेच में यह मामला नहीं फंसेगा? सूत्रों ने बताया कि 2023 में साहिबगंज के पश्चिम रेलवे फाटक पर आरओबी को मंजूरी मिलने के बाद शिलान्यास की तिथि तक तय हो गई थी। हालांकि जमीन विवाद में मामला ऐसा फंसा कि अंत में रेलवे ने तत्काल कथित रूप से अपने एजेंडे से ही उस प्रोजेक्ट को हटा लिया। पुन: रेल मंडल स्तर से प्रस्ताव भेजे जाने पर जोनल स्तर से उसे मंजूर कर रेलवे बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि इसबार आरओबी के डिजाइन में कथित रूप से कुछ परिवर्तन किया गया है । इसबीच रेलवे के तकनीकी विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस संवाददाता को बताया कि पिछली बार यहां आरओबी निर्माण के लिए कुछ मकानों के हिस्से को तोड़ने की जरूरत थी। इसके लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने मापी के बाद राज्य सरकार से इजाजत मांगी थी। उसके बाद ही विवाद खड़ा हो गया । रेलवे पुल के डिजाइन को आंशिक रूप से बदलने को भी तैयार था। फिर भी बात नहीं बन सकी। लिहाजा इसे लेकर पुन: रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि जबतक जमीन का मामला नहीं सुलझ जाता ,आरओबी का निर्माण संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।