बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ पर लगे कई जगह स्पीड ब्रेकर व बैरिकेडिंग
बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर और बैरिकेडिंग लगवाया गया है। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। चालकों से ट्रैफिक नियमों...

बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई जगह स्पीड ब्रेकर और बैरिकेडिंग लगवाया गया है। यह काम थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने किया है। स्पीड ब्रेकर और बैरिकेडिंग लगाने का काम रामनगर व सिरासीन के मुख्य चौक-चौराहों पर किया गया है। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इनमें कई जानें भी जा चुकी हैं । कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। उन्होंने चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की । वाहन चालकों को तेज गति से गाड़ी न चलाने, ओवरटेक न करने और बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग और स्पीड ब्रेकर का उद्देश्य तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करना और दुर्घटनाओं को कम करना है। थाना प्रभारी ने कहा कि बाजारों और चौक-चौराहों पर हमेशा भीड़ रहती है। इसलिए वाहन चालकों को सड़कों पर चौकस रहते हुए यात्रा करनी चाहिए। नए बैरिकेडिंग में रेडियम लाइट भी लगाई जाएगी। इससे रात के समय वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर की जानकारी दूर से मिल सके और वे धीमी गति से चलें।
पंस ने थाना प्रभारी का जताया आभार
कोटालपोखर। बरहड़वा-फरक्का मुख्य पथ में वाहनों के तेज रफ्तार के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लेकर कालू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नासीरुद्दीन शेख उर्फ नासिर हुसैन ने बरहड़वा थाना प्रभारी सुमीत कुमार सिंह को अवगत कराकर बैरिकेडिंग लगाने का अनुरोध किया। उसके महज कुछ घंटों में सिरासीन चौक में पंचायत समिति नासिर हुसैन की उपस्थिति में बैरिकेडिंग लगा दिया गया है। उन्होंने बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।