सशिविमं उवि में आचार्य भारती का गठन
कोलेबिरा के शिशु-विद्या मंदिर उवि लचड़ागढ़ में बुधवार को आचार्य भारती का गठन किया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में कई सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें प्रमोद पाणिग्राही, लक्ष्मी देवी और...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। शिशु-विद्या मंदिर उवि लचड़ागढ़ में बुधवार को आचार्य भारती का गठन किया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में आचार्य भारती का गठन किया गया। जिसमें अनुशासन प्रमुख प्रमोद पाणिग्राही, बंदना, बसंती बड़ाईक, दीक्षित कुमारी, लक्ष्मी देवी, अर्जुन महतो, निशी कुल्लू, प्रगति कुमारी, गणेश सिंह, जागेश्वर सिंह, रश्मि प्रधान,प्रमोद पाणिग्राही, सुदर्शन कुमार, बिमल टेटे, रश्मि प्रधान, यमुना कुमारी,शकुंतला कुमारी, सुदर्शन कुमार, दसरथी देवी, सुनीति और प्रगति कुमारी, सुदर्शन कुमार का चयन किया गया है। प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू, प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या श्रीमती लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, वसंती देवी, शकुंतला कुमारी आदि उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।