Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsIllegal Boulder Truck Seized Near Bara Petrol Pump by Mining Department
पुराने चलान से बोल्डर लेकर जा रहा डंपर जब्त
जिला खनन पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने बाड़ा पेट्रोल पंप के पास अवैध बोल्डर लदा डम्फर जप्त कर ठेठईटांगर थाना को सौंपा। खनन विभाग द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान उड़ीसा से बोल्डर लाते समय डंफर को...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 22 April 2025 11:30 PM

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। जिला खनन पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने बाड़ा पेट्रोल पंप के पास अवैध बोल्डर लदा एक डम्फर जप्त कर ठेठईटांगर थाना को सौंपा है। खनन विभाग द्वारा बाड़ा पेट्रोल पंप के पास जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में उड़ीसा से बोल्डर लेकर आ रही एक डंफर को जब्त किया गया। डंफर चालक से चलान मांगा गया, तो चालक ने पुराना चालन दिखाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।