Midday Meal and Education Campaign Public Hearing Held in Kurdeg समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMidday Meal and Education Campaign Public Hearing Held in Kurdeg

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

कुरडेग में मंगलवार को मध्याह्न भोजन और समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दो विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कमियों का पता चला। राउउवि बनगांव में एक रसोइया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 20 May 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मध्याह्म भोजन एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई का आयोजन प्रमुख सरस्वती देवी व सीओ किरण डांग की उपस्थिति में किया गया। जनसुनवाई में दो विद्यालय राउउवि बनगांव एवं उप्रावि करमडीह टोंगरीटोली के विद्यालय स्तर पर किये गये सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाया गया कि कई कमियों का निष्पादन प्रखंड ज्यूरी टीम के द्वारा किया गया। साथ ही कुछ कमियों को जल्द पूरा कर लेने की बात कही गई। जनसुनवाई के दौरान राउउवि बनगांव में एक रसोईया को मानदेय एक साल से नहीं मिल रहा है।

इस परेशानी से अवगत कराया गया और इस कमी को दूर करने की मांग उठी। मौके पर एपीओ आदित्य राज, कल्याण पदाधिकारी, जॉनसन बुढ़, बीपीओ जया रश्मि, अंकेक्षण दल के सदस्य आनन्द सिंह, विमला लकड़ा, सीआरपी, बीआरपी, शिक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।