भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु
पाबुड़ा में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ। कलश यात्रा तालाब से शुरू होकर श्रद्धालुओं ने जल भरकर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में 11 अप्रैल को अखंड हरी कीर्तन और 12 अप्रैल...

बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पाबुड़ा में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम गुरुवार को शुरु हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। जो गांव में स्थित तालाब से शुरु की गई। मौके पर सैंकड़ों श्रद्धालु कलश लेकर जलाश पहुंचे। जहां पंडित के द्वारा वौदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर संकल्प कराया। इसके बाद कलश यात्रा शुरु हुई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। जहां विदिवत पूजा अर्चना कर कलश को स्थापित की गई। कलश यात्रा के दौरान लग रहे भगवान के जयकारे एवं घट की आवाज से पुरा इलाका भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में पुरोहित की भूमिका प्रमोद पांडा ने यजमान की भूमिका कन्हैयालाल प्रसाद ने निभाई। बताया गया कि 11 अप्रैल को सुबह 6:00 से अखंड हरी कीर्तन शुरु होगी। वहीं 12 अप्रैल को नगर भ्रमण एवं भंडारा का आयोजन जाएगा। कार्यक्रम के सफल बनाने में संतोष साहू, मनोज साहू सहित सभी ग्रामवासी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।