Hotwar Jail Ranchi conspiracy ED investigates Jailor for 7 hours accepted taking License of Weapon होटवार जेल साजिश मामले में जेलर से 7 घंटे तक पूछताछ, ED के सामने क्या-क्या हुआ खुलासा ?, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Hotwar Jail Ranchi conspiracy ED investigates Jailor for 7 hours accepted taking License of Weapon

होटवार जेल साजिश मामले में जेलर से 7 घंटे तक पूछताछ, ED के सामने क्या-क्या हुआ खुलासा ?

जेल में बंद मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल को जेल में मदद पहुंचाने, जेल से गवाहों को धमकी देने व ईडी के अफसरों के खिलाफ साजिश के मामले में जेल अधिकारियों से पूछताछ हो रही है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 9 Nov 2023 08:10 AM
share Share
Follow Us on
होटवार जेल साजिश मामले में जेलर से 7 घंटे तक पूछताछ, ED के सामने क्या-क्या हुआ खुलासा ?

ईडी ने बुधवार को रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर नसीम खान से सात घंटे से अधिक पूछताछ की। पूछताछ में जेलर ने हथियार का लाइसेंस लेने की बात स्वीकार की है।

ईडी गुरुवार को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ करेगी। जेल में बंद मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल को जेल में मदद पहुंचाने, जेल से गवाहों को धमकी देने व ईडी के अफसरों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रचने के मामले में जेल अधिकारियों से पूछताछ हो रही है। बुधवार को ईडी ने जेलर नसीम खान से जेल में बंद मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों को मोबाइल फोन की सुविधा देने से जुड़े सवाल पूछे। वहीं ईडी के अधिकारियों ने पूछा कि जब कैदियों ने प्रेम प्रकाश व अन्य संदिग्धों की गतिविधियों को लेकर एजेंसी समेत अन्य जगहों पर पत्र लिखे थे, तब उन पत्रों को क्यों बाहर नहीं आने दिया गया। किसके दबाव में जेल प्रशासन काम कर रहा था, यह सवाल जेलर से ईडी ने पूछा। हालांकि नसीम खान ईडी के किसी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। प्रेम प्रकाश की पैरवी पर ही जेल अधीक्षक व जेलर को आर्म्स लाइसेंस जारी होने की बात सामने आयी है। ईडी ने जेलर से सीसीटीवी फुटेज डिलीट होने के विषय में भी पूछताछ की। जेलर ने इस सवाल के जवाब में क्या कहा, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। ईडी अब इन सारे पहलुओं पर ही जेल अधीक्षक का बयान लेगी।

दो अफसरों व क्लर्क के बयान का होगा मिलान

ईडी ने सात नवंबर को जेल के क्लर्क दानिश से पूछताछ की थी। दानिश के बाद जेलर नसीम खान का पीएमएलए 50 के तहत बयान दर्ज किया गया। दानिश पर कैदियों को अपने फोन पर गवाहों से बातचीत का आरोप है। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ पूरी करने के बाद एजेंसी के जांच अधिकारी दोनों जेल अफसर और क्लर्क के बयान का मिलान करेंगे।