मेहंदी लगाने के बाद बाल हो जाते हैं बहुत ज्यादा ड्राई, तो ट्राई करें ये टिप्स 5 Best Tips you Must follow while applying mehndi on hair to avoid dryness, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी5 Best Tips you Must follow while applying mehndi on hair to avoid dryness

मेहंदी लगाने के बाद बाल हो जाते हैं बहुत ज्यादा ड्राई, तो ट्राई करें ये टिप्स

  • गर्मी के मौसम में ज्यादातर महिलाएं बालों पर मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, अक्सर शिकायत रहती है कि इसके इस्तेमाल के बाद बाल ड्राई हो जाते हैं। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो इन टिप्स को अपनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
मेहंदी लगाने के बाद बाल हो जाते हैं बहुत ज्यादा ड्राई, तो ट्राई करें ये टिप्स

बालों की केयर करने के लिए लोग अलग-अलग तरह की तकनीकों को अपनाते हैं। खासकर महिलाएं बालों की देखरेख के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाती हैं। गर्मियों के मौसम में ज्यादातर महिलाएं बालों पर मेहंदी लगाना पसंद करती है। इसके इस्तेमाल से सिर को ठंडक मिलती है और सफेद बालों को काला करने में भी मदद मिलती है। हालांकि, कई बार महिलाएं ये शिकायत करती है कि मेहंदी लगाने से बाल बहुत ड्राई हो जाते हैं और बीच से टूटने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप मेहंदी लगाते समय कुछ तरीकों को अपनाएं।

सही तरह से तैयार करें मेहंदी का घोल

मेंहदी का पेस्ट तैयार करते समय इसमें मॉइस्चराइजिंग सामग्री मिलाएं। अपने बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करने के लिए नारियल का दूध, जैतून का तेल या एलोवेरा जैसी चीजों को मेहंदी के पेस्ट में मिलाकर बालों पर लगाएं।

बालों में पहले से तेल लगाएं

अगर मेहंदी लगाकर बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं तो मेहंदी का पेस्ट लगाने से पहले बालों में जैतून, नारियल या आर्गन तेल जैसे तेल की हल्की परत लगा लें। इससे बालों में रूखापन नहीं आता और मेहंदी बालों में अच्छी तरह से लगती है।

मेहंदी लगाकर बालों को करें कवर

बालों पर मेहंदी के पेस्ट को लगाकर अपने बालों को ढकें। ऐसा करने से पेस्ट को नम रखने और सूखने से बचाने में मदद मिलती है। इसके लिए अपने बालों को प्लास्टिक रैप या शॉवर कैप में लपेटें।

बहुत ज्यदा देर तक न लगाएं

बालों पर मेहंदी जरुरत से ज्यादा समय के लिए न लगाएं। अगर मेहंदी पूरी तरह से सूखेगी तो बाल ड्राई होने का ज्यादा चांस होगा। इसलिए इसे 25 से 30 मिनट लगाने के बाद वॉश कर लें।

बाल वॉश करने के लिए अपनाएं सही तरीका

मेहंदी लगाने के बाद बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं तो मेहंदी को ड्राई होने के बाद वॉश करने के सही तरीके को अपनाएं। मेहंदी धोने के बाद अपने बालों को हल्के, सल्फेट-फ्री शैम्पू से धोएं। इसके अलावा नमी बनाए रखने के लिए बालों को डीप कंडीशन करें।

ये भी पढ़ें:रूखे-उलझे बालों को फिर से सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके
ये भी पढ़ें:ये 3 पौधे बालों की ग्रोथ के लिए हैं बेहतरीन, जानिए कैसे कर सकते हैं यूज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।