नए लोगों से घुलने-मिलने में होती है झिझक? ये टिप्स बना देंगी आपको बातचीत में माहिर Confidence Boosting tips to talk with random peoples without hesitations
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Confidence Boosting tips to talk with random peoples without hesitations

नए लोगों से घुलने-मिलने में होती है झिझक? ये टिप्स बना देंगी आपको बातचीत में माहिर

अगर आपको नए लोगों से बातचीत करने में परेशानी होती है। लोगों के साथ घुलना-मिलना थोड़ा मुश्किल लगता है तो ये टिप्स आपके कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने में मदद कर सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
नए लोगों से घुलने-मिलने में होती है झिझक? ये टिप्स बना देंगी आपको बातचीत में माहिर

कॉन्फिडेंट पर्सनेलिटी हर किसी को अट्रैक्ट करती है। वो लोग जो हर महफिल की जान बन जाते हैं, किसी से भी आसानी से खुलकर बात कर लेते हैं और भीड़ में अपनी अलग पहचान छोड़ जाते हैं; हर कोई उनके जैसा ही बनना चाहता है। लेकिन कई लोगों के लिए ये सब तो छोड़ो, दूसरों से बात करना भी बड़ा मुश्किल होता है। अनजाने लोगों से घुलने-मिलने में इन्हें बड़ी परेशानी होती है, अपनी बात भी ये कभी खुलकर नहीं रख पाते। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आप ठीक से समझ सकते हैं कि ऐसे लोगों के लिए नई जगह एडजस्ट करना कितना मुश्किल होता है। तो चलिए कुछ टिप्स जानते हैं, जिनकी मदद से आप लोगों के बीच कॉन्फिडेंटली अपनी बात रख पाएंगे। अजनबियों से बातचीत करना और घुलना-मिलना भी आपके लिए आसान हो जाएगा।

हमेशा परफेक्ट बनने की कोशिश ना करें

जब भी हम नए लोगों के बीच होते हैं तो सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि हमें हर चीज में परफेक्ट दिखना होता है। परफेक्ट स्माइल हो, परफेक्ट अंग्रेजी के शब्द बोलें, कहीं कुछ अजीब ना बोल दें; ऐसे कई सवाल हमारे मन में लगातार चल रहे होते हैं। इससे हम खुद पर इतना प्रेशर डाल लेते हैं कि बात बनने के बजाए बिगड़ जाती है। हम करना या कहना कुछ चाहते हैं और हो कुछ और जाता है। इसलिए किसी से बातचीत करने से पहले खुद पर फालतू के दबाव ना डालें और आराम से बात शुरू करें जैसा आप अपने किसी करीबी से करते हैं।

बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखना है सबसे जरूरी

सबसे पहला इंप्रेशन आपकी बॉडी लैंग्वेज से बनता है। इसलिए बात शुरू करने से पहले अपनी बॉडी लैंग्वेज से कॉन्फिडेंट लगने की प्रैक्टिस करें। लोगों की आंखों में आंखे डालकर बात करें, हल्का सा स्माइल करें, हंसकर ग्रीट करें। सीधा पोस्चर, खुली बाहें, चेहरे पर हल्की सी स्माइल; ये सभी बातें दिखाती हैं कि आप बहुत मिलनसार व्यक्ति हैं। ऐसे में सामने वाला भी आपके साथ फ्रेंडली हो कर बातें करता है और आप कन्वर्सेशन की अच्छी शुरुआत कर पाते हैं।

सवाल से कर सकते हैं बातचीत शुरू

किसी के साथ बातचीत शुरू करना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। यहीं ज्यादातर लोग नर्वस फील करते हैं। इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप किसी सवाल से बातचीत को शुरू करें। कोई बड़ा कॉम्प्लेक्स सवाल पूछना जरूरी नहीं है, छोटे सवाल से बातचीत शुरू हो सकती है। आसपास की चीजों से जुड़ा सवाल बेस्ट रहेगा, जैसे - ये जगह या प्रोग्राम कैसा लग रहा है, आपने ये ड्रेस कहां से ली बहुत संदर है। कोई भी ऐसा रैंडम सवाल सामने वाले को आपके साथ कंफर्टेबल फील कराएगा और बातचीत खुद शुरू हो जाएगी।

सिर्फ बोलना नहीं सुनना भी है जरूरी

नए लोगों के साथ घुलने-मिलने का यह मतलब नहीं है कि आप कुछ भी बस बोलते ही रहें। याद रखें जितना जरूरी बोलना है उससे कहीं गुना जरूरी सामने वाले को सुनना भी है। इसलिए जबरदस्ती बोलने के बजाए सामने वाले को अच्छी तरह सुनें। उनकी बातों पर ध्यान दें, ऑब्जर्व करें और बीच में चाहें तो उससे जुड़े सवाल भी करें। हर किसी को ऐसे लोग पसंद होते हैं, जो उन्हें अच्छी तरह सुनते हैं। इस तरह आप बिना खुद पर ज्यादा दवाब डाले भी लोगों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।