नीता अंबानी ने देसी ग्लैमर दिखा जीता सबका दिल, पटोला और मुर्शीदाबाद सिल्क साड़ी में बिखेरा जलवा Nita Ambani looked Beautiful in Patola and Murshidabad silk saree Know the specialty, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनNita Ambani looked Beautiful in Patola and Murshidabad silk saree Know the specialty

नीता अंबानी ने देसी ग्लैमर दिखा जीता सबका दिल, पटोला और मुर्शीदाबाद सिल्क साड़ी में बिखेरा जलवा

  • नीता अंबानी ज्यादातर फंक्शन में अलग-अलग तरह की साड़ी पहने नजर आती हैं। उनके साड़ी लुक को हर कोई खूब पसंद करता है। वनतारा के उद्घाटन के बाद दो साड़ियों में उनका खूबसूरत लुक सामने आया है। देखिए लुक और साड़ी की खासियत-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
नीता अंबानी ने देसी ग्लैमर दिखा जीता सबका दिल, पटोला और मुर्शीदाबाद सिल्क साड़ी में बिखेरा जलवा

नीता अंबानी का फैशन सेंस उन्‍हें भीड़ से अलग करता है। वह हर खास मौके पर अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींचती हैं। नीता फंक्शन में अक्सर अलग-अलग साड़ी पहने नजर आती हैं। बीते दिनों जामनगर में स्थित वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पहुंची नीता साड़ी में नजर आईं। इस दौरान दो साड़ियों में उनका खूबसूरत लुक हर किसी को पसंद आया। देखिए कैसा था नीता का लुक और इस साड़ी की खासियत-

क्या है पिंक साड़ी की खासियत

नीता अंबानी की पिंक साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। ये एक आकर्षक नौ-मोटिफ डबल इकत पटोला साड़ी है, जिसे ट्रेडिशनल रूप से नौ आकृतियां अदतला डिजाइन के रूप में जाना जाता है।

नीता अंबानी पटोला साड़ी

डाइंग तकनीक का इस्तेमाल करके साड़ी को तैयार किया गया है। डिजाइनर ने बताया की इस साड़ी को बनाने में सात महीने लगे, जिसमें सात कारीगरों ने मिलकर इसके पैटर्न को तैयार किया।

साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से किया स्टाइल

नीता ने पिंक कलर की पटोला साड़ी को प्लेन मैचिंग रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इसे स्टाइल करने के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल गुजराती तरीके को अपनाया है। जिसमें प्लीट्स में सीधा पल्लू करके ड्रैप किया है। इस लुक को एक बेहतरीन अंगूठी और गणेश हार के पेयर किया गया है। इन दोनों चीजों को शंख मोतियों से तैयार किया गया था।

दूसरा लुक भी है खास

दूसरे लुक में भी उन्होंने एक सुंदर हाथ से बुनी मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी को पहना था। बंगाल के टेक्सटाइल हेरिटेज को ट्रिब्यूट देती इस साड़ी पर पारंपरिक हाथ से ब्लॉक प्रिंटिंग की गई थी। इस साड़ी की ड्रेपिंग सिंपल थी बस पल्ले को ओपन रखा था।

नीता अंबानी मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी

साड़ी का बेस रंग क्रीम कलर का है। इस साड़ी के एक बॉर्डर को पिंक तो दूसरी साइड से ऑरेंज रखा है। इसके अलावा पल्लू पर दोनों कलर्स हैं और कढ़ाई करके सफेद हाथी बनाया गया है।

जूलरी हमेशा होती है खास

नीता साड़ी स्टाइल करते समय अपनी जूलरी को काफी खास रखती हैं। इस सुंदर साड़ी के साथ उन्होंने तीन लेयर वाले अलग-अलग नेकपीस को पहना। इसमें सबसे पहले उन्होंने रूबी की माला पहनी और फिर गोल्ड चैन और फिर ग्रीन मोतियों वाले नेकपीस को पहना। इस साड़ी के साथ नीता ने कुंदन के ईयररिंग्स और कंगन भी पहने थे।

ये भी पढ़ें:बेटे-बेटी की शादी में नीता अंबानी के लुक्स से लें इंस्पिरेशन, देखते रह जाएंगे सब
ये भी पढ़ें:लहंगे-साड़ी के साथ गर्मियों में बनवाएं बैकलेस ब्लाउज, यहां देखिए फैंसी डिजाइन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।