चींटियों ने घर में आना शुरू कर दिया तो फौरन अपना लें ये उपाय, मिल जाएगा छुटकारा how to get rid of ants in the house quickly 3 unusual hacks to remove permanently without killing them, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to get rid of ants in the house quickly 3 unusual hacks to remove permanently without killing them

चींटियों ने घर में आना शुरू कर दिया तो फौरन अपना लें ये उपाय, मिल जाएगा छुटकारा

How to get rid of ants permanently: गर्मियां शुरू होते ही घर के कोनों में खासतौर पर किचन में चींटियां दिखने लगती हैं। इन चींटियों से रसोई के सामान को बचाना है तो जान लें इन्हें भगाने का तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
चींटियों ने घर में आना शुरू कर दिया तो फौरन अपना लें ये उपाय, मिल जाएगा छुटकारा

गर्मियां शुरू होते ही घर में कीड़े-मच्छरों के साथ ही चीटिंयों का आना भी शुरू हो जाता है। लाल चींटी हो या काली चींटी। किचन के सामान में घुसकर खराब करने लगती हैं। इन चींटियों को घर से भगाना चाहती हैं तो फौरन इन घरेलू उपाय को अपना लें। घर में पड़े कुछ सामान की वजह से चींटियां फौरन भाग जाएंगी। जान लें झटपट चींटी भगाने की टिप्स।

डिटॉल और हींग का स्प्रे

जिन जगहों पर खासतौर पर रसोई और घर के जिस भी कोने में चींटी सबसे ज्यादा आती है। वहां पर इस खास स्प्रे को डाल दें। इसे बनाने के लिए एक गिलास पानी में दो ढक्कन डिटॉल डाल दें। साथ ही दो चम्मच हींग का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें और किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। समय-समय पर जिन जगहों से चींटियां निकलती हैं, वहां पर डाल दें तो पूरी तरह से चींटियों का खात्मा हो जाएगा। इस स्प्रे की महक बहुत तीखी होती है जिसे चींटियां पसंद नहीं करेंगी और फौरन भाग जाएंगी।

दालचीनी का पाउडर

दालचीनी की महक चींटियों को पसंद नहीं आती। तो जिन जगहों पर चींटियां आती हैं, वहां पर हाथों से लेकर छिड़क दें। इससे भी चींटियां भाग जाएंगी।

नींबू पानी

एक गिलास पानी में नींबू एक से दो निचोड़कर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। किचन के स्लेब पर और कोनों में जहां से चींटियां आती हैं। वहां इसका छिड़काव रोजाना करें। इससे चींटियां गर्मी भर आपके सामान सुरक्षित रहेंगे और चींटियां घर में नहीं लगेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।