गर्मी में भी त्वचा नहीं होगी चिपचिपी, ट्राई करें ये 8 जेल बेस्ड सनस्क्रीन ऑप्शंस
अगर आपको अपनी सनस्क्रीन को लेकर कोई भी कंफ्यूजन है, तो परेशान न हो। यहां सनस्क्रीन के 8 बेस्ट ऑप्शन दिए गए हैं, जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त रहेंगे। विशेष रूप से गर्मी के मौसम में ये विकल्प बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव त्वचा को कई रूपों में नुकसान पहुंचा सकता है। विशेष रूप से गर्मी के मौसम में इसका प्रभाव अधिक बढ़ जाता है, जिसकी वजह से स्किन बैरियर्स को काफी नुकसान पहुंचता है, जो त्वचा संबंधित तमाम समस्याओं का कारण बनता है। ऐसे में त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन केवल गर्मी नहीं बल्कि ठंडे और बरसात के मौसम में भी जरूरी होती है। सूरज का प्रभाव वातावरण में बना रहता है, और घर के अंदर भी होता है, इसलिए हर मौसम घर से बाहर जाते वक्त और घर के अंदर भी आपको अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई करके रखना चाहिए। पर अक्सर लोग सनस्क्रीन चुनते वक्त काफी कन्फ्यूज़ रहते हैं, कौन से ब्रांड का सनस्क्रीन लें, कितना SPF सुरक्षित है, या कौन सा सनस्क्रीन किस प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है!

यदि आपको भी ऐसी कोई भी कंफ्यूजन है, तो परेशान न हो। यहां सनस्क्रीन के 5 बेस्ट ऑप्शन दिए गए हैं, जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त रहेंगे। विशेष रूप से गर्मी के मौसम में ये विकल्प बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। तो फिर आइए बिना देर किए चुनिए अपना बेस्ट सनस्क्रीन।
दी डर्मा कों 1% ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन SPF 50 ++++ के साथ आपकी त्वचा को ब्रॉड स्पेक्ट्रम प्रोटक्शन ओर ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती है। यह जेल फॉर्म में आती है, और ऑयली, ड्राई, एक्ने प्रॉन स्किन के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इस प्रोडक्ट को महिला एवं पुरुष दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें किसी प्रकार का प्रोग्रेस नहीं है, जो इसे स्किन के लिए अधिक सुरक्षित विकल्प बनाता है। अगर आप गर्मी के लिए लाइटवेट सनस्क्रीन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ये न केवल सनलाइट से आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं, बल्कि आपके लैपटॉप मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन के कारण होने वाले स्किन डैमेज को भी रोकते है।
Aqualogica glow सनस्क्रीन एसएफ 50pa ++++ के साथ आपकी त्वचा को युवी प्रोटेक्शन देती है। इसका PA ++++ फॉर्मूला स्किन को ब्लू लाइट से प्रोटेक्ट करता है। इसमें टाइटेनियम डीऑक्साइड और जिंक ऑक्साइड पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को फुल प्रोटेक्शन देते हैं। ये प्रोडक्ट प्रेगनेंसी फ्री है जो इसे ड्राई, सेंसेटिव, ऑयली और कांबिनेशन स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। इस सनस्क्रीन को महिला और पुरुष दोनों अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। सन प्रोटेक्शन के अलावा इस सनस्क्रीन में मौजूद पपीता, विटामिन सी और इसका हाइड्रेटिंग फार्मूला त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करता है। साथ ही पोर्स को ट्रीट करने और स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है।
Cetaphile सन इस पीएफ 50 सनस्क्रीन लाइटवेट जेल फार्मूला के साथ आती है, जो आपकी त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाती है और किसी तरह का चिपचिपापन नहीं छोड़ती। इसकी ये गुणवत्ता इसे गर्मी के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनती है। इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल घर के अंदर और सनलाइट के सीधे संपर्क में आपकी त्वचा को UVB, UVA & IR से फुल प्रोटेक्शन देता है। यह वॉटर रेसिस्टेंट है, यानी की पानी में भी इसका प्रभाव बना रहता है। इस सनस्क्रीन को सभी त्वचा प्रकार के लोग अप्लाई कर सकते हैं। विटामिन ई की गुणवत्ता त्वचा को नमी प्रदान करती है, और स्किन में नेचुरल ग्लो जोड़ती है। अगर आप फ्रिक्वेंटली धूप के संपर्क में आती हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
फॉक्सटेल के इस सनस्क्रीन से त्वचा को एसएफ 50 के साथ PA ++++ प्रोटेक्शन मिलता है। इसका लाइट वेट फॉर्मूला त्वचा में बेहद तेजी से अवशोषित हो जाता है, और व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता। वहीं UVA और UVB को फिल्टर करते हुए त्वचा को प्रोटेक्ट करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर टैनिंग नहीं होती है। इसमें मौजूद नायसीनामाइड और विटामिन स्किन पिगमेंटेशन, रेडनेस आदि को कम करने में मदद करती हैं, साथ ही त्वचा में प्राकृतिक ग्लो जोड़ती है। यदि आपकी त्वचा पिगमेंटेड है, या आप लंबे समय तक लैपटॉप या अन्य स्क्रीन के सामने काम करती रहती हैं, तो यह सनस्क्रीन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
Deconstruct फेस जेल सनस्क्रीन एसपीएफ 50 + और PA +++ प्रोटेक्शन देती हैं। यह प्रोटेक्शन फैक्टर त्वचा से सूरज के हानिकारक किरणों को रिफ्लेक्ट कर देते हैं, और आपकी त्वचा को टैनिंग और UVA के कारण होने वाले प्रीमेच्योर एजिंग से प्रोटेक्ट करते हैं। इसका जेल बेस्ड फार्मूला इसे ऑयली, कांबिनेशन स्किन और सेंसेटिव स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। यह त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है और त्वचा पर वाइट कास्ट नहीं छोड़ता। अगर आप डेली इस्तेमाल के लिए सनस्क्रीन ढूंढ रही हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें।
Plum 2% नायसिनेमाइड राइस वॉटर सनस्क्रीन आपकी स्किन को SPF 50 प्रोटेक्शन देती है। यह सनस्क्रीन ऑयली, ड्राई और कांबिनेशन स्किन के लिए परफेक्ट है। वहीं त्वचा को UVA और UVB सहित ब्लू लाइट से प्रोटेक्ट करती है। राइस वॉटर त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है और स्किन को टैनिंग से बचाता है। सनस्क्रीन के नियमित इस्तेमाल से स्किन पिगमेंटेशन हल्का होता है और त्वचा में प्राकृतिक ग्लो आता है। नायसिनेमाइड त्वचा पर नजर आने वाले पुराने दाग-धब्बों को हल्का करती है। ये लाइटवेट सनस्क्रीन त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाती है, और त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करते हुए कई अन्य फायदे भी प्रदान करती है।
मिनिमलिस्ट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 और PA ++++ प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस लाइटवेट क्रीम में मल्टीविटामिन (विटामिन A, B3, B5, E और विटामिन F) होते हैं, जो त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाते हैं और इन्हें कई महत्वपूर्ण फायदे प्रदान करते हैं। इसमें नायसिनेमाइड है, जिसे ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह महिला और पुरुष दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड पाए जाते हैं, जो त्वचा को UVA और UVB सहित ब्लू लाइट से एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देते हैं। सनस्क्रीन बेहद लाइटवेट है, त्वचा पर अप्लाई करने के बाद ये स्किन पर हैवी महसूस नहीं होता।
Dot & Key वाटरमेलन कूलिंग सनस्क्रीन स्किन को एसपीएफ 50 और PA ++++ प्रोटेक्शन देती है। यह गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसमें ह्वालूरॉनिक एसिड है, जो त्वचा में अवशोषित हो जाती है और स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान करती है। वहीं वाटरमेलन की विशेषता त्वचा को ठंडक देती है और स्किन को हाइड्रेटेड रखती है। इस सनस्क्रीन को महिला पुरुष और सभी त्वचा प्रकार के लोग अप्लाई कर सकते हैं। वाटरमेलन स्किन डलनेस और अनइवन स्किन टोन पर कम करते हुए आपकी त्वचा की टेक्सचर को एक समान रहने में मदद करती है।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
Disclaimer: लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।