क्रेयॉन और मेकअप से बच्चे ने कर दी है दीवार गंदी तो ऐसे करें मिनटों में साफ how to remove crayon or lipstick stain from walls without damaging paint, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to remove crayon or lipstick stain from walls without damaging paint

क्रेयॉन और मेकअप से बच्चे ने कर दी है दीवार गंदी तो ऐसे करें मिनटों में साफ

How to clean dirty stain from wall: घर की दीवारों पर बच्चे ने क्रेयॉन, स्केच, लिपस्टिक या फिर काजल से ड्राइंग बना रखी है तो उसे साफ करने के लिए बस इन आसान तरीकों को अपनाएं। दीवारों का पेंट भी फीका नहीं पड़ेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
क्रेयॉन और मेकअप से बच्चे ने कर दी है दीवार गंदी तो ऐसे करें मिनटों में साफ

बच्चे घर में हैं तो दीवार पर कलाकारी जरूर करेंगे। अक्सर बच्चे क्रेयॉन या फिर लिपस्टिक और काजल जैसी चीजों को लेकर दीवार पर रगड़ देते हैं। जिसकी वजह से ना केवल दीवारों पर धब्बे दिखने लगते हैं बल्कि पूरा घर ही गंदा दिखता है। इन धब्बे वाली दीवारों को साफ करने के लिए ज्यादा मेहनत या नया पेंट करवाने पर पैसे खर्च करने की बजाय ये दो ट्रिक आजमाकर देखें। इससे पूरी दीवार आसानी से साफ हो जाएगी।

टूथपेस्ट की मदद से करें साफ

घर की दीवारों पर आपके यहां भी बच्चे ने क्रेयॉन और स्केच चलाया है। तो इसे साफ करने के लिए बस टूथपेस्ट की मदद लें। किसी भी व्हाइट टूथपेस्ट को लेकर जिन जगहों पर क्रेयॉन या स्केच चला है वहां फैलाकर छोड़ दें। दो से तीन मिनट बाद रगड़े और किसी गीले कपड़े से पोछकर साफ कर दें। दीवार आसानी से साफ हो जाएगी।

खीरे से साफ करें

दीवारों पर क्रेयॉन या पेन के धब्बे लगे हैं तो किसी खीरे का एक टुकड़ा छिलका सहित लेकर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से दीवार को पोछ दें। पूरी दीवार अच्छे तरीके से साफ हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।