Lawyers Unite in Ayodhya to Protect Their Interests Amid Government Neglect दंपति को बंधक बना नगदी सहित लाखों की लूट अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने के लिए हुआ संयुक्त बार का गठन :, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsLawyers Unite in Ayodhya to Protect Their Interests Amid Government Neglect

दंपति को बंधक बना नगदी सहित लाखों की लूट अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने के लिए हुआ संयुक्त बार का गठन :

Ayodhya News - अयोध्या में अधिवक्ताओं ने अपनी हितों की रक्षा के लिए संयुक्त बार का गठन किया। अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने एडवोकेट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 9 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
दंपति को बंधक बना नगदी सहित लाखों की लूट अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने के लिए हुआ संयुक्त बार का गठन :

अयोध्या, संवाददाता। अधिवक्ताओं के हितो पर लगातार कुठाराघात हो रहा है। उसे सुरक्षित करने के लिए जिन्हें दायित्व सौंपा गया था, वह उससे मुकर रहे है। अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने के लिए संयुक्त बार का गठन किया गया है। यह बात संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने कही। वह कचहरी स्थित आचार्य नरेंद्र देव सभागार में कई जिलों से जुटे बार एसोसिएशन के मंत्री अध्यक्ष तथा जिले के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को खुले में सांस लेने से भी मना किया जा रहा है। वह अपने साथी अधिवक्ता की मृत्यु पर दुख भी नहीं व्यक्त कर सकते। देश में तमाम युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार रिटायर्ड न्यायाधीशों और रिटायर्ड न्यायिक कर्मचारियों से काम लेकर संध्याकालीन अदालतें चलाना चाह रही है। इससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा कटघरे में हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल पर कहा कि इस बिल के ड्राफ्ट को किसी भी तरीके से लागू नहीं होने दिया जाएगा और सरकार को उसकी मंशा में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि एक समय एक कार्य योजना और एक बैनर के तले अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित हो, इसके लिए हम लोग एकजुट हुए हैं। प्रयागराज बार एसोसिएशन के मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने कहा कि बार काउंसिल आफ इंडिया और बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश जो हम लोगों की मातृ संस्था है, यह अब अधिवक्ताओं से ज्यादा सरकार के हित की चिंता करती है उन्होंने सांध्यकालीन अदालतों का भी विरोध किया। कार्यक्रम को अध्यक्ष गोरखपुर हनुमान प्रसाद मिश्र, बदायूं के रणजीत सिंह, मेरठ के आनंद कश्यप, प्रयागराज के राकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने तथा संचालन मंत्री गिरीश कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान गोरखपुर के भानु प्रताप पांडेय, सिद्धार्थ नगर के इंदु कुमार सिंह, पीलीभीत के मोहन गिरी, मिर्जापुर के संजय कुमार उपाध्याय, प्रेमभूषण तिवारी, पंकज कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर के धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, भदोही के संतोष सिंह बघेल, दीपक कुमार पाण्डेय, गोरखपुर के देवी शरण चतुर्वेदी, भदोही के दिवाकर तिवारी बलिया के राम विचार यादव, सोनभद्र के सत्यदेव पांडेय मौजूद रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।