गर्मियों में तैराकी के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्विमवेयर, कीमत ही नहीं क्वालिटी भी मिलेगी बढ़िया best kids swimwear ideas in april 2025 for boys and girls one piece swimsuit two piece bikini at best prices and rating, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडbest kids swimwear ideas in april 2025 for boys and girls one piece swimsuit two piece bikini at best prices and rating

गर्मियों में तैराकी के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्विमवेयर, कीमत ही नहीं क्वालिटी भी मिलेगी बढ़िया

  • Best Kids Swimwear Ideas: अगर आप बीच या स्विमिंग पूल पर तैराकी के लिए सिर्फ इसलिए नहीं जा पाते हैं कि आपको लगता है कि आपके वॉर्डरोब में कोई लेटेस्ट फैशन के स्विमवियर नहीं हैं तो टेंशन को कीजिए दूर और यहां देखिए बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बेस्ट स्विमवियर आइडियाज।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on

गर्मियां शुरू होते ही बच्चों से लेकर वयस्क तक, तैराकी करने का बहाना ढूंढने लगते हैं। तैराकी ना सिर्फ तन और मन को ठंडक देती है बल्कि यह आपके पूरे शरीर के लिए एक बढ़िया एक्सरसाइज है। लेकिन कई बार समस्या तब हो जाती है जब बीच या स्विमिंग पूल पर तैराकी करने के लिए आप सिर्फ इसलिए नहीं जा पाते क्योंकि आपको लगता है कि आपके वॉर्डरोब में कोई लेटेस्ट फैशन के स्विमवियर नहीं हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो टेंशन को कीजिए दूर और यहां देखिए बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बेस्ट स्विमवियर आइडियाज। जो किफायती होने के साथ ट्रेंडी और खूबसूरत भी हैं।

गर्मियों में तैराकी के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्विमवेयर, कीमत ही नहीं क्वालिटी भी मिलेगी बढ़िया

गर्मियों के लिए बेस्ट स्विमवेयर आइडियाज (Best Swimwear Ideas)

1- वन-पीस स्विमसूट (One-Piece Swimsuit)

आजकल स्कूल जाने वाली लड़कियों से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स तक, तैराकी करने के लिए वन-पीस स्विमसूट को ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह के स्विमसूट स्टाइलिश दिखने के साथ पहनने में भी बेहद आरामदायक होते हैं। यह स्विमवेयर पूरे शरीर को कवर करते हैं और रंग-बिरंगे प्रिंट्स, जैसे फ्लोरल, कार्टून, या यूनिकॉर्न डिजाइन में भी उपलब्ध हैं। आप इस तरह के स्विमवेयर को पूल पार्टियों या बीच पर पहनने के लिए पसंद कर सकते हैं।

Loading Suggestions...

2- स्विम ट्रंक (Swim Trunks)

तैराकी करने के लिए स्विम ट्रंक को लड़के खासतौर पर पसंद करते हैं। लड़कों के लिए डिजाइन किए गए ये स्विमवेयर पहनने में ढीले, हल्के और जल्दी सूखने वाले कपड़े से बने होते हैं। बच्चों के लिए आपको इस तरह के स्विमवेयर आपको सुपरहीरो, डायनासोर, या टाई-डाई पैटर्न में मिल जाएंगे। आप इन्हें स्विमिंग क्लास या बीच में पहनने के लिए कैरी कर सकते हैं।

Loading Suggestions...

3- रैश गार्ड सेट (Rash Guard Set)

रैश गार्ड सेट यूनिसेक्स है, जो सूरज की किरणों से बचाव करता है। इसकी खासियत यह है कि यह लॉन्ग-स्लीव टॉप और शॉर्ट्स या लेगिंग्स का कॉम्बो होता है, जो चटकीले रंग में आता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे लंबे समय तक पानी में खेलने के लिए पहन सकते हैं।

Loading Suggestions...

4- टू-पीस बिकिनी (Two-Piece Bikini)

बड़ी लड़कियों के तैराकी करने के लिए टू-पीस बिकिनी डिजाइन एक ट्रेंडी, हल्का और स्टाइलिश आउट फिट हो सकता है। यह आपको रफल्स, पोल्का डॉट्स, या फ्रूटी प्रिंट्स में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। आप इस तरह के स्विमवेयर पूल में मस्ती या फोटोशूट के लिए पहन सकती हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

5- फ्लोटिंग स्विमवेयर (Floating Swimwear)

छोटे बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए ये स्विमवेयर, इनबिल्ट फ्लोट्स के साथ आते हैं, जो बच्चों को तैरने में मदद करते हैं। इनकी थीम डिजाइन जानवरों या समुद्र पर बनी होती है। यह नई-नई तैराकी सीखने वाले लोगों के लिए सुरक्षित है।

Loading Suggestions...

स्विमवेयर खरीदते समय ध्यान रखें ये टिप्स

-हमेशा UV प्रोटेक्शन और नॉन-स्लिप मटेरियल चुनें।

-बच्चे के साइज के अनुसार सही फिटिंग चेक करके ही स्विमवेयर खरीदें।

-हर यूज के बाद स्विमवेयर को साफ पानी से धोएं।

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।