Mass Rally in Khatima Celebrates Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary डॉ. आंबेडकर की जयंती पर जयभीम के नारों से गूंजा शहर व गांव, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMass Rally in Khatima Celebrates Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary

डॉ. आंबेडकर की जयंती पर जयभीम के नारों से गूंजा शहर व गांव

खटीमा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व रत्न संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाबोधि सत्व आंबेड

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. आंबेडकर की जयंती पर जयभीम के नारों से गूंजा शहर व गांव

खटीमा, संवाददाता। महाबोधि सत्व आंबेडकर मिशन तथा बीआर आंबेडकर पेबैक टू समिति के अध्यक्ष डॉ़ संजय दिवाकर तथा सचिव डॉ़ उत्तम कुमार के नेतृत्व में टेढ़ाघाट से खटीमा ब्लॉक परिसर तक ट्रैक्टर और बाइक से विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान जय भीम के नारे लगाये और जमकर नृत्य किया। डॉ़ आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित भव्य रैली के दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने खटीमा पीलीभीत रोड स्थित बुद्ध विहार में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद रैली खटीमा ब्लॉक परिसर में पहुंची जहां लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रैली का समापन किया। इसके बाद ब्लॉक सभागार में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासक ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी महाबोधि सत्व अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष डॉ़ संजय दिवाकर, सचिव डॉ़ उत्तम कुमार आदि सहित कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने बाबा साहब के जीवन परिचय, संघर्ष, योगदान, बलिदान और त्याग को याद करते हुए उन्हें नमन किया और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां डॉक्टर संजय दिवाकर, प्रशासक ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, डॉक्टर उत्तम कुमार, सीताराम गौतम, विनोद गौतम, हरी प्रसाद, हरिशंकर, अर्जुन, अशोक, मनोज, सोनी, मीना, अनीता, बिंदु देवी, मनीषा, कपिल देव, राकेश, भीम तथा मनोज आदि मौजूद रहे।

इधर इंडो नेपाल सीमा मेलाघाट में बुद्ध विहार में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। बाबा साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर मेलाघाट बुद्ध विहार से झनकईया तक ट्रैक्टर और बाइक सहित भव्य विशाल रैली का आयोजन किया गया। यहां फूलचंद गौतम, विनोद कुमार, भव सागर, अशोक कुमार, रामायण राम, तुलसी प्रसाद, शिवकुमार, धम्म प्रिय रत्नाकर, राहुल कुमार, तेज बहादुर कवि, रामसजीवन, अमरजीत मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। दौरान पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रामू, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, जिला महामंत्री सतीश गोयल, कामिल खान, नीता सक्सेना, नीलू गुप्ता, सतीश भट्ट, नवल वाल्मीकि, अर्पित कॉलोनी, आकाश सोनकर, करन यादव, संतोष अग्रवाल, नवीन बोरा, हाफिजुर रहमान, जावेद खान तथा मोनिस अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।