अपने जिगर के टुकड़े को दें सबसे प्यारा-यूनीक नाम, देखें फूल मतलब वाले बेबी नेम लिस्ट
- बच्चों को एक अच्छा नाम देना हर पेरेंट्स की ख्वाहिश होती है। अगर आप हाल ही में पेरेंट्स बने हैं और अपने जिगर के टुकड़े को प्यारा-यूनीक नाम देना चाहते हैं तो यहां देखिए फूल मतलव वाले बेबी नेम्स-

जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार में खुशी की लहर चलने लगती है। हर कोई बच्चे के आने की खुशी में तरह-तरह की तैयारियां करने लगते हैं। वहीं हर कोई बच्चे के लिए नाम खोजने लगते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए सबसे प्यारा-यूनीक नाम खोज रहे हैं तो आप फूलों से जुड़े नाम बच्चों को दे सकते हैं। यहां हम आपको बेबी बॉय और गर्ल के लिए कुछ ऐसे नाम बता रहे हैं जिनका मतलब फूलों पर आधारित है। आइए, एक नजर डालते हैं फूल मीनिंग वाले इस बेबी नेम लिस्ट पर-
लड़कियों के लिए फूल मीनिंग वाले नेम
अपराजिता- एक फूल
अतासी- एक नीला फूल
अतिका- फूल
अयाना- सुंदर फूल अजालिया- फूल
बैजंती- एक फूल का नाम
बकुला- चौकस
ईशाल- जन्नत का फूल
फजलूना- रेगिस्तान में एक फूल
फूलवती- फूल की तरह नाजुक
गणिका- चमेली का फूल
गुल- गुलाब
गुलनाज- फूल की तरह प्यारी
गुलसाना- अविश्वसनीय फूल हरनी- सुंदर फूल
हिना- खुशबू
जेहान- सुंदर फूल
जूही- चमेली
जूई- एक फूल
कासनी- फूल या खास लड़की
कैशा-फूल
कमला- देवी, फूल
केतकी- एक क्रीम रंग का फूल
केतिका- फूल
कुनिका- फूल
नैशा- स्पेशल
नीलोफर-लोटस
लड़कों के लिए फूल मीनिंग वाले नेम
अख्तर-फूल
अंबुज-कमल
अरमान- फूल का नाम
अर्निट- सुंदर फूल
अरविंद- कमल
गुलशन-फूल बाग
गुलवंत- सुंदर फूल
कैरव- सफेद कमल
कमल- कमल
कमलेश- कमल के देवता
मृणाल- कमल
नीरज- कमल
पलाश- नारंगी रंग का फूल
पराग- खुशबू
प्रसून- फूल
पुष्कर- नीले कमल की तरह
रैहान- स्वर्ग का फूल
उद्यान- फूलों का बगीचा
उत्पल- कमल
वरिज- लोटस
नीलाज- कमल का फूल
ज्योतिष्कर- एक तरह का फूल
जहूर- फूल
सरोज- कमल
शेहरोज- गुलाबों का राजा
शिरीष- एक फूल
केतक-फूल
सूर्यकंठ- सूर्य के समान तेजस्वी
शारोल- फूल का नाम
वकुल- फूल
किंशुक- एक फूल
शिरीष- एक फूल
श्रीशा- भगवान गणेश का नाम
जूहित- चमेली का फूल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।