चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए लगाएं घर के बने 3 फेस पैक, कुछ ही दिन में दूर होंगे भद्दे निशान
- चेहरे पर दाग-धब्बे सुंदरता को खराब करते हैं। अगर आपके फेस पर मुहांसे या एक्ने के निशान हैं तो आप इन्हें साफ करने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक को लगा सकते हैं। यहां देखिए एक्ने के निशान साफ करने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक-

स्किन से जुड़ी समस्याएं चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकती हैं। गर्मी के दिनों में खासतौर से स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम ज्यादा होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी में धूप, लू और उमस होनी शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से त्वचा पर गहरा असर होता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत मुंहासों की होती है और त्वचा के पुराने काले दाग-धब्बों भी उभर जाते हैं। इन दाग धब्बों से निपटने के लिए आप घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। देखिए, काले धब्बों को चेहरे से हटाने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक-
1) ओटमील और शहद का पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए 3 बड़े चम्मच पिसा हुआ ओटमील, 1 बड़ा चम्मच शहद और थोड़ा पानी लें। अब पिसे हुए ओटमील को शहद और पर्याप्त पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर गर्म पानी से धो लें। ये फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन हटाता है।
2) एलोवेरा और हल्दी फेस पैक
दाग-धब्बों को हटाने के लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर लें। फिर एलोवेरा जेल को हल्दी पाउडर के साथ तब तक मिलाएं जब तक एक गाढ़ा मिक्स तैयार हो जाए। अब इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। ये फेस पैक मुंहासों को कम करने के साथ दाग धब्बों को भी साफ करता है।
3) मेथी फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मेथी दाना और पानी चाहिए। पैक तैयार करने के लिए मेथी के बीजों को पानी के पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। ये फेस पैक मुंहासों को ठीक करने और निशानों को कम करने में मदद कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।