बेटे के लिए देख लें यूनिक नाम की लिस्ट, हर नाम है मीनिंगफुल
Meaningful baby boy name: घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है और उसके लिए किसी प्यारे से यूनिक और मीनिंगफुल नाम को खोज रहे हैं तो हिंदी नामों के छोटी सी लिस्ट जरूर देख लें। जिसमे हर नाम का मतलब बेहद खास है।

बच्चे का जन्म घर में खुशियां लेकर आता है। माता-पिता के साथ ही घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड होते हैं। उसकी सुख-सुविधाओं से लेकर फ्यूचर के बारे में तक सोचना शुरू कर देते हैं। अपने बच्चे को एक चीज को जीवनभर के लिए दी जाती है वो है 'नाम'। बच्चे के नाम का असर उसकी पर्सनैलिटी पर पड़ता है। जिससे उसके व्यवहार पर भी असर पड़ता है। इसलिए घर में अगर बेटे ने जन्म लिया है तो उसे मीनिंगफुल नाम दें। हर नाम यूनिक है और बेहद खास है। देख लें नाम की पूरी लिस्ट।
बेबी ब्वॉय नेम लिस्ट
श्लोक
श्लोक नाम बेहद धार्मिक है और वैदिक उच्चारण के लिए श्लोक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। ये नाम हिंदू धर्म के लिए काफी पवित्र होता है।
शाओमिक
शाओमिक बंगाली नाम है जिसका मतलब होता है ताकतवर।
श्रेष्ठ
श्रेष्ठ का मतलब होता है महान, बेस्ट, किंग या सुपीरियर। बच्चे की पर्सनैलिटी को सबसे अलग बनाना है तो ये नाम बेस्ट है।
श्रीयुक्त
श्रीयुक्त का मतलब होता है भाग्यशाली, मशहूर। बेटे का यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो श्रीयुक्त नाम खूबसूरत है।
सद्युत
बेटे के लिए यूनिक और मीनिंगफुल हिंदू नाम रखना चाहते हैं तो सद्युत नाम परफेक्ट है। सद्युत का मतलब है खूबसूरती से चमकने वाला सितारा।
स्वोजस
स्वोजस नाम बिल्कुल यूनिक है और इसका मतलब भी बेहद खास है। बेटे को स्वोजस नाम देने से पहले जान लें कि ये नाम भगवान गणेश का है। जिसका मतलब होता है स्ट्रांग और पावरफुल।
तहान
तहान का मतलब होता है दयालु। बेटे का नामकरण करना है तो इस नाम को जरूर लिस्ट में शामिल कर लें।
उजेश
उजेश संस्कृत का शब्द है और इसका अर्थ होता है प्रकाश देने वाला। बेटे के लिए उजेश नाम अति सुंदर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।