अपने समर कलेक्शन में शामिल करें ये 8 आरामदायक प्रिंटेड शर्ट, जानें इनकी विशेषता
गर्मी में प्रिंटेड शर्ट ट्राई की जा सकती है। शर्ट पर बने खूबसूरत प्रिंट्स आपके लुक को बढ़ावा देते हैं, वहीं फ्लोरल और पत्तों की प्रिंट गर्मी में तरोताजगी का एहसास दिलाती है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
गर्मी के मौसम में कपड़े खरीदते वक्त यह ध्यान देना बहुत जरूरी है कि वे पूरी तरह कंफर्टेबल हो अन्यथा आपके लिए उन्हें पहनना मुश्किल हो जाता है। परंतु आजकल कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिंग और ट्रेड का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। जिसके लिए गर्मी में प्रिंटेड शर्ट ट्राई की जा सकती है। शर्ट पर बने खूबसूरत प्रिंट्स आपके लुक को बढ़ावा देते हैं, वहीं फ्लोरल और पत्तों की प्रिंट गर्मी में तरोताजगी का एहसास दिलाती है। अगर आप भी अपने समर कलेक्शन में प्रिंटेड शर्ट के कुछ अच्छे विकल्प शामिल करना चाहते हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, प्रिंटेड शर्ट की कुछ बेहतरीन ऑप्शंस जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

1. THE BEAR HOUSE Men White Slim Fit Floral Print Pure Cotton Casual Shirt
The Bear House की स्लिम फिट फ्लोरल प्रिंट प्योर कॉटन कैजुअल शर्ट गर्मी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। 100% कॉटन फैब्रिक से तैयार की गई ये शर्ट गर्मी में हवा को पास होने की इजाजत देती है, जिससे कि शरीर पर पसीना लंबे समय तक जमा नहीं रहता और आपको ठंडक का एहसास होता है। वहीं इसके फ्लोरल प्रिंट इसका आकर्षण बढ़ा देते हैं। आप इसे वीकेंड पार्टी, ऑफिस पार्टी, डे आउट या कहीं भी पहन कर जा सकते हैं। कस्टमर भी इस प्रोडक्ट को काफी पसंद कर रहे हैं, उन्होंने इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है।
2. Roadster The Life Co. Relaxed Fit Printed Drop-Shoulder Sleeves Pure Cotton Casual Shirt
Roadstar की इस प्रिंटेड शर्ट पर आपको 75% का शानदार छूट मिल रहा है। इस मौके को हाथ से न जाने दें। 100% कॉटन के फैब्रिक से तैयार किए गए इस सफेद और ब्लू कांबिनेशन प्रिंट शर्ट को आप कैजुअल इवेंट्स में कैरी कर सकती हैं। या आप चाहें तो इस गर्मी की छुट्टियों के वैकेशन में टी शर्ट के साथ लेयर कर सकती हैं। ये आपको एक बेहद कंफर्टेबल लुक देगी। वहीं कस्टमर्स ने भी इसे 5 में 4.3 की रेटिंग दी है
3. Powerlook Men Spread Collar Floral Printed Casual Shirt
Powerlook फ्लोरल प्रिंटेड कैजुअल शर्ट गर्मी में आपको रिफ्रेशिंग और कंफर्टेबल लुक देगी। लॉन्ग स्लीव्स की इस शर्ट को आप जैसे चाहो वैसे कैरी कर सकते हो। खासकर ये गर्मियों के कैजुअल इवेंट और पार्टीज में आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। इस शर्ट में आपको अच्छी अलग-अलग रंग उपलब्ध मिल जाते हैं। आप इसे मशीन वॉश कर सकते हैं। वहीं कस्टमर्स ने भी इस प्रोडक्ट को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं।
4. MASCLN SASSAFRAS Men Relaxed Floral Opaque Printed Casual Shirt
MASCLN SASSAFRAS opaque printed shirt को अपने समर कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इस पर 78% की भारी छूट चल रही है, तो बिना देर किए इसे फौरन ऑर्डर करें। इसमें आपको 12 रंग और पैटर्न उपलब्ध मिल जाएंगे। आप अपने पसंद अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकती हैं। हॉफ स्लीव्स और इसका 100% रेयान आरामदायक फैब्रिक गर्मी में आपको रिलैक्स रहने में मदद करेगा।
5. HERE&NOW Men Navy Blue & Off White Slim Fit Printed Casual Shirt
HERE&NOW स्लिम फिट प्रिंटेड कैजुअल शर्ट बेहद आरामदायक है। रेयान की फैब्रिक से तैयार ये शर्ट गर्मी में आपकी बॉडी में हवा का बहाव बनाए रखती है, जिससे आपको ठंडक का एहसास होता है और आप लंबे समय तक तरोताजा रहती हैं। हॉफ स्लीव्स की इस प्रिंटेड शर्ट में आपको 10 अलग-अलग रंग और पैटर्न के विकल्प उपलब्ध मिल जाते हैं। इसे मेंटेन करना बेहद आसान है, और आप इसे मशीन वॉश कर सकती हैं। इस पर लगभग 70% की बड़ी छूट भी मिल रही है।
6. Mast & Harbour Printed Relaxed Fit Casual Shirt
Mast & Harbour की प्रिंटेड रिलैक्स्ड फिट कैजुअल शर्ट आपको दो आकर्षक रंग एवं प्रिंट में उपलब्ध मिल जाएगी। इसकी फैब्रिक बेहद आरामदायक है। विशेष रूप से गर्मी में आपको रिलैक्स्ड और कंफर्टेबल महसूस करने में मदद करती है। हॉफ स्लीव्स के साथ ये शर्ट आपको एक ट्रेंडी लुक देती है। आप इसे कैजुअल पार्टी में यहां तक कि बीच पर भी कैरी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों ने इसे बेहद पसंद किया है उन्होंने से 5 में से 4.7 की रेटिंग दी है।
7. Raymond Slim Fit Geometric Printed Pure Cotton Formal Shirt
Raymomd कि यह फॉर्मल प्रिंटेड शर्ट गर्मी के मौसम में ऑफिस में कैरी करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। आप इसे मीटिंग या फॉर्मल गेट टुगेदर में कैरी कर सकते हैं। इस शर्ट में आपको तीन रंग उपलब्ध मिल जाएंगे और तीनों ही बेहद आकर्षक हैं। 100% कॉटन के कपड़े के साथ यह आपके शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होता है। तो फिर बिना देर किए आज ही इसे घर बैठे ऑर्डर करें।
8. Roadster The Lifestyle Co Men White & Navy Blue Regular Fit Printed Pure Cotton Casual Shirt
Roadster की सफेद रंग की ये प्रिंटेड शर्ट आपको रिफ्रेशिंग और कंफर्टेबल दिखने में मदद करेगी। सफेद रंग के शर्ट पर नेवी ब्लू का प्रिंट बेहद आकर्षक लग रहा है। वहीं इसकी फैब्रिक 100% कॉटन है, जो गर्मी के मौसम में शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होती है। लंबे स्लीव्स के साथ इस कैजुअल शर्ट को आप किसी भी इवेंट पर कैरी कर सकती हैं। यहां तक कि ऑफिस में कैजुअल वियर के तौर पर भी इसे कैरी किया जा सकता है।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
Disclaimer: लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।