त्वचा पर रोजाना के इस्तेमाल के लिए हम लेकर आए हैं सनस्क्रीन के ये 8 बेहतरीन विकल्प 8 best sunscreen for everyday use., लाइफस्टाइल - Hindustan

त्वचा पर रोजाना के इस्तेमाल के लिए हम लेकर आए हैं सनस्क्रीन के ये 8 बेहतरीन विकल्प

गर्मी, सर्दी यहां तक की बरसात में जब सूरज बादलों के पीछे छिपा होता है, तब भी आपको सनस्क्रीन अप्लाई करने की आवश्यकता होती है। यहां तक कि घर के अंदर भी सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए।

Anjali Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

बहुत से लोगों के मन में आज भी ऐसी गलतफहमी है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल धूप में या गर्मी के मौसम में किया जाता है। परंतु आपको बताएं गर्मी, सर्दी यहां तक की बरसात में जब सूरज बादलों के पीछे छिपा होता है, तब भी आपको सनस्क्रीन अप्लाई करने की आवश्यकता होती है। यहां तक कि घर के अंदर भी सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव वातावरण में सभी और फैला हुआ है और आपके घर के अंदर भी प्रवेश करता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप घर पर हों या घर के बाहर जा रही हैं, अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन जरूर शामिल करें (sunscreen for everyday use)। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ रोजाना के इस्तेमाल के लिए सनस्क्रीन विकल्प लेकर आए हैं, तो अपने पसंद अनुसार सही विकल्प चुने और इसे घर बैठे ऑर्डर करें (sunscreen for everyday use)।

त्वचा पर रोजाना के इस्तेमाल के लिए हम लेकर आए हैं सनस्क्रीन के ये 8 बेहतरीन विकल्प
Loading Suggestions...

Lotus Herbals की इनविजिबल मैट गेल सनस्क्रीन spf 50 PA+++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्शन देने के साथ ही ब्लू लाइट को त्वचा को प्रभावित करने से रोकती हैं। यह अनसेंटेड प्रोडक्ट है, जो सूरज की किरणों के कारण होने वाले रेडनेस को कम करती हैं, साथ ही इसका एंटी एजिंग प्रभाव प्रीमेच्योर एजिंग के खतरे को कम कर देता है। इसका लाइटवेट जेल फार्मूल त्वचा पर किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता।

क्यों खरीदें

...

ब्लू लाइट प्रोटेक्शन

...

SPF 50 PA+++

...

अनसेंटेड

...

एंटी एजिंग प्रभाव

क्यों खोजें विकल्प

...

स्किन ड्राइनेस की समस्या

Loading Suggestions...

Minimalist सनस्क्रीन बेहद लाइट वेट है और आप इसे रोजाना अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। यह स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाता है और किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता। ये आपकी त्वचा को spf 50 PA++++ प्रोटेक्शन देती है, जिससे आपकी स्किन पर प्रीमेच्योर एजिंग के निशान नजर नहीं आते। वहीं इसमें मल्टीविटामिन है, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं, जिससे स्किन स्वस्थ रहती है। यह ड्राई, ऑयली और महिला एवं पुरुष सभी की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

क्यों खरीदें

...

spf 50 PA++++

...

मल्टीविटामिन

...

एंटी एजिंग प्रोडक्ट

क्यों खोजें विकल्प

...

व्हाइट कास्ट छोड़ता है

Loading Suggestions...

Plum के सनस्क्रीन में 2% नायसिनेमाइड और राइस वॉटर है, जो त्वचा को spf 50 PA+++ प्रोटेक्शन देती हैं। ये त्वचा से सूरज की हानिकारक किरणों को रिफ्लेक्ट करने के साथ-साथ ब्लू लाइट से प्रोटेक्शन देती हैं। अगर आप रोजाना ऑफिस में या घर से काम करते हुए स्क्रीन पर अपना लंबा समय बिताती हैं, तो इसे अपनी त्वचा पर जरूर अप्लाई करें यह स्किन टैनिंग को कम करता है और स्किन कांप्लेक्शन को इंप्रूव करता है। वहीं इसका नॉन स्टिकी फार्मूला त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है, जिससे त्वचा चिपचिपी नजर नहीं आती। अगर आप सन प्रोटेक्शन के साथ स्किन व्हाइटनिंग और दाग-धब्बों को हल्का करना चाहती हैं, तो इसे जरूर अप्लाई करें।

क्यों खरीदें

...

2% नायसिनेमाइड और राइस वॉटर

...

spf 50 PA+++

...

एंटी टैन

...

स्किन ब्राइटिनिंग प्रॉपर्टी

क्यों खोजें विकल्प

...

क्वांटिटी और पैकेजिंग संबंधी समस्या

Loading Suggestions...

Aqualogica सनस्क्रीन स्किन को spf 50 PA+++ प्रोटेक्शन देती है। इस सनस्क्रीन का लाइटवेट टेक्सचर ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। अगर आपकी त्वचा पर बार-बार एक्ने निकल आते हैं, तो यह आपकी त्वचा पर एक्ने को ट्रिगर किए बगैर सन प्रोटेक्शन देगा। इसके अलावा यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और पोर्स के ट्रीटमेंट में मदद करता है। साथ ही साथ स्किन टोन को भी इंप्रूव करता है। इसमें नायसिनेमाइड है, जो समय के साथ डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की रंगत को हल्का कर देती हैं।

क्यों खरीदें

...

spf 50 PA+++

...

एंटी एक्ने

...

स्किन ब्राइटिनिंग प्रॉपर्टी

...

हाइड्रेटिंग

क्यों खोजें विकल्प

...

पैकेजिंग से जुडी समस्या

Loading Suggestions...

Dot & Key सनस्क्रीन विटामिन सी और विटामिन ई की गुणवत्ता के साथ आपकी त्वचा को spf 50 PA+++ प्रोटेक्शन प्रदान करता है। यह वॉटरी टेक्सचर के साथ आता है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है। सभी त्वचा प्रकार के लोग इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा पर डार्क स्पॉट्स है, या सनबर्न के निशान हैं, तो यह उन्हें ट्रीट करने में आपकी मदद कर सकती है। यह फ्रेगरेंस फ्री है साथ ही साथ नॉन कमीडोजेनिक है, जो इसे आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

क्यों खरीदें

...

spf 50 PA+++

...

वॉटरी टेक्सचर

...

बेहतर अवशोषण

...

नॉन कमीडोजेनिक

क्यों खोजें विकल्प

...

पैकेजिंग संबंधी शिकायत

Loading Suggestions...

Fixderma Shadow सनस्क्रीन spf 50 PA+++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करती है। इसका जेल बेस्ड फॉर्मूला इसे नियमित इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाते हैं। यह नॉन कमीडोजेनिक है और ऑयल कंट्रोल करती है। इसलिए ऑइली स्किन वाले इसे आसानी से अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। यह सनस्क्रीन वॉटर रेजिस्टेंस है, यदि आपको पसीना आता है, या आप स्विमिंग के लिए जा रही हैं, तो इसे अप्लाई कर सकती हैं।

क्यों खरीदें

...

spf 50 PA+++

...

जेल बेस्ड फॉर्मूला

...

नॉन कमीडोजेनिक

...

ऑयल कंट्रोल

...

वॉटर रेजिस्टेंस

क्यों खोजें विकल्प

...

तेज गंध आता है

Loading Suggestions...

UV Doux सनस्क्रीन जेल बॉडी एवं फेस दोनों को spf 50 PA+++ प्रोटेक्शन देती हैं। यह लाइटवेट टेक्सचर के साथ आती है। नॉन कमीडोजेनिक और पैराबीन फ्री प्रोडक्ट है, इसलिए आप सुरक्षित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है, या स्किन जल्दी इरिटेट हो जाती है, तो इसका वॉटर रेसिस्टेंट और नॉन इरिटेटिंग फार्मूला आपके लिए जादुई साबित हो सकता है। ये प्रिजर्वेटिव फ्री है, साथ ही अल्कोहल और आर्टिफिशियल कलर्स का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

क्यों खरीदें

...

spf 50 PA+++

...

पैराबीन फ्री

...

नॉन कमीडोजेनिक

...

वॉटर रेसिस्टेंट

...

प्रिजर्वेटिव फ्री

क्यों खोजें विकल्प

...

हैवी व्हाइट कास्ट

Loading Suggestions...

Foxtail की इस सनस्क्रीन में नायसिनेमाइड और विटामिन सी की गुणवत्ता है, जो त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों को समय के साथ कम करती हैं और स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान करती हैं। इसका लाइटवेट फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और स्किन को चिपचिपा नहीं बनता। ये स्किन को spf 50 PA++++ प्रोटेक्शन देते हुए त्वचा को UVB और UVA से पूरी तरह प्रोटेक्ट करता है। साथ ही त्वचा पर टैनिंग नहीं आने देता। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है, वहीं महिला और पुरुष दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्यों खरीदें

...

spf 50 PA++++

...

UVB और UVA प्रोटेक्शन

...

लाइटवेट फार्मूला

...

एंटी टैन

...

बेहतर अवशोषण

क्यों खोजें विकल्प

...

पैकेजिंग संबंधी शिकायत

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।