धूप के कारण फीकी हुई रंगत को क्या मुल्तानी मिट्टी कर सकती है ठीक? जानें कैसे लगाएं
- मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल गर्मी में खूब किया जाता है। टैनिंग हटाने के लिए भी ये काफी असरदार साबित हो सकती है। धूप के कारण फीकी हुई रंगत को ठीक करने के लिए जानिए इसका इस्तेमाल कैसे करें।

मुल्तानी मिट्टी मिनरल्स से भरपूर एक नैचुरल मिट्टी है जो स्किन को गहराई से साफ करने, ठंडा करने और चमकाने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल लंबे समय से स्किन केयर के लिए किया जाता है। कुछ लोग इसे बालों पर भी लगाना पसंद करते हैं। गर्मियों में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन क्या इसके इस्तेमाल से धूप के कारण फीकी हुई रंगत को ठीक किया जा सकता है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब और इसे लगाने का तरीका।
क्या मुल्तानी मिट्टी से कम हो सकती है टैनिंग?
जब त्वचा बहुत लंबे समय तक सूरज के संपर्क में आती है तो यह खुद को नुकसान से बचाने के लिए ज्यादा मेलेनिन का उत्पादन करती है। यह एक्सट्रा मेलेनिन स्किन को काला कर देता है, जिससे टैनिंग हो जाती है। कई बार टैनिंग अपने आप फीकी पड़ जाती हैं, जबकि कुछ मामलों में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी टैन हटाने में मदद कर सकती है। यह एक प्राकृतिक मिट्टी है जो एक्सट्रा तेल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स को सोख लेती है।
कैसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी
टैनिंग हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी को कई तरीकों से लगा सकते हैं। सबसे आसान तरीका इसका फेस पैक बनाकर लगाना है। अगर आपकी त्वचा धूप में निकलने के बाद थकी हुई और बेजान महसूस करती है, तो आप मुल्तानी मिट्टी का 1 बड़ा चम्मच लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद मिलाएं। इसके साथ थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं। फिर चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इस पैक को 15 मिनट तक सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं। आप मुल्तानी मिट्टी में शहद की जगह एलोवेरा या फिर चंदन पाउडर भी मिला सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।