Weather Changes in Sonbhadra Cause Rise in Seasonal Illnesses and Hospital Visits मौसम में फिर आया बदलाव, निकली तेज धूप, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWeather Changes in Sonbhadra Cause Rise in Seasonal Illnesses and Hospital Visits

मौसम में फिर आया बदलाव, निकली तेज धूप

Sonbhadra News - सोनभद्र में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। तेज धूप और बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 16 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
मौसम में फिर आया बदलाव, निकली तेज धूप

सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया है। सुबह निकली तीखी धूप से लोग झुलसते नजर आए। वहीं कभी धूप तो कभी बारिश से मौसम ठंडा हो जाने के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। इससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। सोनांचल में मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मौसम के बदलाव के कारण अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बदन दर्द उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया। सुबह से ही निकली तेज धूप लोगों को काफी तीखी लग रही थी। मौसम विभाग के राजन सिंह के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 20.0 दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा। तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण दिन में धूप से लोग झुलसते नजर आए। वहीं तेज धूप के कारण दिन में गर्मी भी अधिक रही। मौसम में अचानक आए उतार-चढ़ाव का असर लोगों के सेहत पर पड़ रहा है। कभी गर्म तो कभी मौसम ठंडा होने के कारण लोग मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, बदन दर्द, उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली। वहीं राबर्ट्सगंज नगर के निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या अधिक देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।