airport on every 200 km with 6 new expressways mp cm mohan yadav big announcement CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP में हर 200 KM पर बनेगा एयरपोर्ट; 6 नए एक्सप्रेसवे भी बनेंगे, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़airport on every 200 km with 6 new expressways mp cm mohan yadav big announcement

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP में हर 200 KM पर बनेगा एयरपोर्ट; 6 नए एक्सप्रेसवे भी बनेंगे

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के लिए गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। मोहन यादव ने कहा कि एमपी में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट और हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाया जाएगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 13 March 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP में हर 200 KM पर बनेगा एयरपोर्ट; 6 नए एक्सप्रेसवे भी बनेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मोहन यादव ने गुरुवार को विधानसभा में ऐलान किया कि प्रदेश सरकार एमपी में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट, हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी और हर विधानसभा क्षेत्र में एक हेलीपैड के साथ एक खेल स्टेडियम बनाएगी।

गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में कहा कि राज्य की नई विमानन नीति के अनुसार, प्रदेश में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी बनाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ऐलान करते हुए यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसमें एक हेलीपैड और दो कमरे भी होंगे। स्टेडियम को लेकर जानकारी देते हुए मोहन यादव ने कहा कि यह एक तरह से बहुउद्देश्यीय सुविधा वाला स्टेडियम होगा।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में 6 नए एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बना रही है। इसमें नर्मदा प्रगति पथ, विध्य प्रगति पथ, मालवा-निमाड़ एक्सप्रेस पथ, बुंदेलखंड विकास पथ, मध्य भारत विकास पथ और अटल प्रगति पथ का निर्माण किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने भोपाल-इंदौर बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरीडोर का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास से संबंधित बड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटेगी। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की सभी सड़कों को ठीक करने और उनको पुनर्जीवित करने का फैसला भी लिया गया है।

गुरुवार को विधानसभा में बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि महिलाओं के चलाई जा रही उनकी सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि भी बढ़ाई गई है। रक्षाबंधन से पहले ये राशि 1000 रुपए मिलती थी, जो अब बढ़कर 1250 रुपए कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना का पैसा धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।