baba bageshwar pandit Dhirendra shashtri hindu Kranti campaign will make people kattar hindu बाबा बागेश्वर बनाएंगे ‘कट्टर हिंदू’, कौन सा नया अभियान शुरू करेंगे धीरेंद्र शास्त्री?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़baba bageshwar pandit Dhirendra shashtri hindu Kranti campaign will make people kattar hindu

बाबा बागेश्वर बनाएंगे ‘कट्टर हिंदू’, कौन सा नया अभियान शुरू करेंगे धीरेंद्र शास्त्री?

  • बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक नया अभियान शुरू करने वाले हैं। इस अभियान का नाम हिंदू क्रांति अभियान है। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कि इस नए अभियान के तहत कट्टर हिंदू बनाने की मुहिम शुरू होगी

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 2 April 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
बाबा बागेश्वर बनाएंगे ‘कट्टर हिंदू’, कौन सा नया अभियान शुरू करेंगे धीरेंद्र शास्त्री?

बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक नया अभियान शुरू करने वाले हैं। इस अभियान का नाम हिंदू क्रांति अभियान है। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कि इस नए अभियान के तहत कट्टर हिंदू बनाने की मुहिम शुरू होगी। बाबा बागेश्वर ने ऐलान किया कि हिंदू राष्ट्र से पहले देश में कट्टर हिंदू बनाए जाएंगे। इसके लिए हर घर,हर गांव यह अभियान चलाया जाएगा।

अपने ताजा वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हमें घर-घर से कट्टर हिंदुओं को बाहर लाना होगा। दुनिया को बदलना चाहते हैं तो पहले देश को बदलें,देश को बदलना चाहते हैं तो पहले राज्यों को बदलें, राज्यों को बदलना चाहते हैं तो पहले जिलों को बदलें,जिलों को बदलने से पहले समाज और समाज को बदलने से पहले परिवार और परिवार से पहले घर को बदलना होगा। घर को बदलने से पहले खुद को बदलना होगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हमें हिंदू राज्य, उससे पहले हिंदू राज्य, हिंदू राज्य से पहले हिंदू जिले, हिंदू जिले बनाने से पहले हिंदू गांव और हिंदू गांव से पहले कट्टर हिंदू बनाने होंगे। बाबा बागेश्वर ने आगे बताया कि हिंदू क्रांति अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। हर घर-हर गांव चलने वाले इस अभियान की शुरुआत इसी महीने से शुरू हो जाएगी। खंडहर बने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। हर गांव में सुंदरकांड मंडल भी बनाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।