guna stone pelting hanuman Jayanti procession vhp leader warns for action protest all latest update होश में रहें,जवाब देना जानते हैं; गुना में पत्थर फेंकने वालों को VHP नेता की चेतावनी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़guna stone pelting hanuman Jayanti procession vhp leader warns for action protest all latest update

होश में रहें,जवाब देना जानते हैं; गुना में पत्थर फेंकने वालों को VHP नेता की चेतावनी

  • विश्व हिंदू परिषद के नेता ने 12 अप्रैल को जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों को चेतावनी भी दी है। वीएचपी नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि जवाब देना हमें भी आता है,होश में रहें।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, गुनाMon, 14 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
होश में रहें,जवाब देना जानते हैं; गुना में पत्थर फेंकने वालों को VHP नेता की चेतावनी

हनुमान जयंती पर मध्य प्रदेश के गुना में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी के बाद से माहौल गर्म है। आज गुना में हनुमान चौक पर घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने प्रदर्शन भी किए, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता ने 12 अप्रैल को जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों को चेतावनी भी दी है। वीएचपी नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि जवाब देना हमें भी आता है,होश में रहें।

मीडिया से बात करते वक्त वीएचपी लीडर सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वे हमेशा मस्जिदों से हमारे जुलूस पर पत्थर फेंकते हैं। उन पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाना चाहिए। मुसलमानों ने पत्थर फेंके हैं और कुछ को गिरफ्तार किया गया है। हम कभी भी उनके जुलूसों पर पत्थर नहीं फेंकते,भले ही वे हमारे मंदिरों के पास से गुजरते हों। प्रशासन झूठ बोल रहा है। मेरे पास उस अनुरोध पत्र की फोटोकॉपी है जो मैंने एडीएम को भेजा था। लेकिन,अगर हमारे पास अनुमति नहीं भी होती,तो क्या वे पत्थर फेंकते। हम हिंदू विरोध करना जानते हैं,लेकिन हम उनके कर्मों का बदला भी लेना जानते हैं।

इससे पहले आज पत्थरबाजी की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा हनुमान चौक पर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। गुना के एसपी संजीव कुमार सिन्हा का कहना है,"अब स्थिति सामान्य है और पुलिस बल को ठीक से तैनात किया गया है। हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

12 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद खूब हंगामा मचा था। गुना के कर्नलगंज में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने अब तक इस मामले में 17 लोगों को पकड़ा है। साथ ही,कुछ और शक के चलते लोगों को पुलिस ढूंढ रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।