मध्य प्रदेश में बजेगा सायरन और होगा ब्लैक ऑउट , भोपाल समेत 5 शहरों में 7 मई को मॉक ड्रिल
मुख्यमंत्री यादव ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

MP News Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाग में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पांच शहरों में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देशभर के राज्यों में 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मॉक ड्रिल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और खतनी शामिल हैं। मोहन यादव सरकार की ओर से मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बुधवार को आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट के साथ ही आपदा की स्थिति में बचाव का भी ट्रायल किया जाएगा।
मॉक ड्रिल पर सभी तैयारियां पूरी: सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर 7 मई को राज्य के पांच शहरों में शाम चार बजे मॉक ड्रिल की जाएगी। बताया कि मॉक ड्रिल में सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना और ब्लैकआउट जैसी गतिविधियां होंगी।
सीएम यादव ने बताया कि बुधवार शाम को 4 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख अधो संरचनाओं को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं।
देशभर में 30 से ज्यादा राज्यों के 244 जिले शामिल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। देशभर के 30 से ज्यादा राज्यों के 244 जिलों को शामिल किया गया है। देश के कुछ शहरों और जिलों को संवेदनशील भी रखा गया है।
विदित हो कि पहलगाम आतंकी हमले और फिर इंडिया के सिंधु समझौता कैंसिल करने के बाद दोनों के बीच तनाव का माहौल है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच वॉर की आशंका के बीच सरकार की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।
सिविल डिफेंस और राहत-बचाव पर फोकस
मध्य प्रदेश के 5 शहरों में 8 मई को होने वाले प्रस्तावित मॉक ड्रिल के लिए मोहन यादव सरकार की तैायरी पूरी हो चुकी है। मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों को भी परखा जाएगा।
सरकारी के विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर विशेषतौर से ध्यान दिया जाएगा। मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य आदि के कर्मचारियों के साथ ही एनसीसी व एनएसएस के सदस्य भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।