madhya pradesh morena man suicide case new video viral seen daughter beating him sticks wife also present पिता से बेटियों ने की हैवानियत, मुरैना में सुसाइड करने वाले शख्स का ये वीडियो रूह कंपा देगा, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh morena man suicide case new video viral seen daughter beating him sticks wife also present

पिता से बेटियों ने की हैवानियत, मुरैना में सुसाइड करने वाले शख्स का ये वीडियो रूह कंपा देगा

  • कहते हैं कि पिता बेटियों की लाडली होती हैं,लेकिन वही बेटियां अगर पिता की दुश्मन बन जाएं, उनकी मौत का कारण बन जाएं तब? मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गांधी कॉलोनी में एक व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाMon, 10 March 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
पिता से बेटियों ने की हैवानियत, मुरैना में सुसाइड करने वाले शख्स का ये वीडियो रूह कंपा देगा

कहते हैं कि पिता बेटियों की लाडली होती हैं,लेकिन वही बेटियां अगर पिता की दुश्मन बन जाएं, उनकी मौत का कारण बन जाएं तब? मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गांधी कॉलोनी में एक व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस बीच जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शख्स को उसकी दोनो बेटियां लाठी-डंडों से पीट रही हैं। ये वीडियो आपकी रूह कंपा देगा। हैरानी की बात तो यह है कि वहां पास बैठी बेटियों की मां और उसकी पत्नी भी उनका साथ दे रही है। पुलिस ने शव को विशेष पोस्टमॉर्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है।

आपको बता रविवार की दरमियानी रात को 46 वर्षीय हरेंद्र मौर्य की मौत की सूचना उनके परिजनों ने पुलिस को दी। परिजनों का कहना था कि हरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमें मृतक के साथ उनकी पत्नी,बेटियों और अन्य परिजनों द्वारा कथित तौर पर मारपीट की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मामले को नया मोड़ दे सकता है।

घटना के बाद रविवार शाम को एक वीडियो सामने आया जिसमें हरेंद्र की पत्नी,दोनों बेटियां और अन्य लोग उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं ।वे लोग उसे डंडे से पीट रहे हैं। वीडियो पुराना बताया जा रहा है।इसके सामने आने पर पुलिस आत्महत्या के मामले में संदेह व्यक्त किया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉडी को ग्वालियर स्थित फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। वहां डॉक्टरों का पैनल शव का पीएम करेगा। पुलिस युवक की हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था। इस वजह से उसकी परिजनों से आए दिन लड़ाई होती थी। वहीं मुरैना CSP दीपाली चंदोरिया ने बताया एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी बॉडी का पीएम कराया जाना था, लेकिन तभी उससे संबंधित 2 महीने पुराना वीडियो सामने आया है। जिसके बाद उसका ग्वालियर में पीएम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।