mp crime naib tehsildar who went to serve notice beaten in sidhi district एमपी: नोटिस तामील कराने गए नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लहूलुहान पहुंचे थाने, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime naib tehsildar who went to serve notice beaten in sidhi district

एमपी: नोटिस तामील कराने गए नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लहूलुहान पहुंचे थाने

एमपी के सीधी जिले के पटेहरा गांव में कुछ लोगों ने नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। वह किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। नायब तहसीलदार नोटिस तामिल कराने गए थे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सीधीTue, 6 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
एमपी: नोटिस तामील कराने गए नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लहूलुहान पहुंचे थाने

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के गांव पटेहरा में नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। नायब तहसीलदार भूमि अधिग्रहण मामले में तहसील का नोटिस तामील कराने गए थे। नायब तहसीलदार को गांव के ही राजेंद्र, जेपी, दिलीप और सनत लोनिया सहित अन्य लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीट दिया।

इस हमले में नायब तहसीलदार जेपी पांडे लहूलुहान हो गए। उनका सिर फूट गया और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हमले के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है। बताया जाता है कि पटेहरा गांव में हुए हमले में नायब तहसीलदार किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे।

बताया जाता है कि तहसील कार्यालय का चौकीदार भूमि अधिग्रहण मामले में तहसील का नोटिस तामील कराने के लिए पटेहरा गांव गया था। इस दौरान विवाद के हालात बन गए। गांव के लोगों का चौकीदार से विवाद हो गया। गांव के लोगों ने चौकीदार को बंधक बना लिया।

इसके बाद चौकीदार ने नायब तहसीलदार जेपी पांडे को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नायब तहसीलदार जेपी पांडे खुद मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा और उनका सिर फोड़ दिया। वे गिरते-पड़ते भागते रहे। खून से लथपथ नायब तहसीलदार जेपी पांडे किसी तरह जान बचाकर रामपुर नैकिन थाने पहुंचे।

पुलिस ने उन्हें फौरन रामपुर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने मामले में राजेंद्र, जेपी लुनिया, दिलीप और सनत लोनिया समेत 7 से 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।