MP Weather News Hindi Temperature rises bhopal gwalior ujjain Madhya Pradesh weather forecast 19 April aaj ka mausam Mp Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में उछाल, 19 अप्रैल से यह है मौसम पूर्वानुमान, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather News Hindi Temperature rises bhopal gwalior ujjain Madhya Pradesh weather forecast 19 April aaj ka mausam

Mp Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में उछाल, 19 अप्रैल से यह है मौसम पूर्वानुमान

  • अप्रैल के तीसरे हफ्ते में पारे में उछाल के साथ ही लोगों का दोपहर को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मध्य प्रदेश में करीब-करीब दो दर्जन शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 19 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
Mp Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में उछाल, 19 अप्रैल से यह है मौसम पूर्वानुमान

Mp Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में गर्मी ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एमपी के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश में हीट वेव चलने से लोग बेहाल हो रहे हैं। उधर, एमपी के मौसम पूर्वानुमान में 19 अप्रैल से अपडेट भी सामने आया है।

अप्रैल के तीसरे हफ्ते में पारे में उछाल के साथ ही लोगों का दोपहर को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मध्य प्रदेश में करीब-करीब दो दर्जन शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

एमपी में गुना, खजुराहो और नौगांव में तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में अप्रैल के दूसरे में बरसात के बाद लोगों को तपती गर्मी से बारिश के बाद काफी राहत मिली थी।

लेकिन, तीसरा हफ्ता शुरू होते ही सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। एमपी की राजधानी भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर आदि शहरों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया है।

पारे में उछाल के साथ ही लोगों को गर्मी का जमकर सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही कूलर, पंखे, सहित एसी की डिमांड में भी उछाल दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश में अप्रैल का यह मौसम पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामनेअ आया है। प्रदेशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। तीसरे हफ्ते के आखिरी दिनों में विस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से बरसात के आसान बन रहे हैं।

ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। जबकि, अप्रैल के चौथे हफ्ते में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। ऐसे में भोपाल, उज्जैन, सहित कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।