Murshidabad violence over waqf act updates Mamata Banerjee accuses BJP and RSS of adopting divide and rule policy ‘फूट डालो राज करो’ की नीति अपना रही BJP-RSS, मुर्शिदाबाद हिंसा के मुद्दे पर भड़कीं ममता बनर्जी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Murshidabad violence over waqf act updates Mamata Banerjee accuses BJP and RSS of adopting divide and rule policy

‘फूट डालो राज करो’ की नीति अपना रही BJP-RSS, मुर्शिदाबाद हिंसा के मुद्दे पर भड़कीं ममता बनर्जी

  • Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और संघ के ऊपर मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां मिलकर हिंदू धर्म को बदनाम कर रही हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
‘फूट डालो राज करो’ की नीति अपना रही BJP-RSS, मुर्शिदाबाद हिंसा के मुद्दे पर भड़कीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ऊपर मुर्शिदाबाद हिंसा का इस्तेमाल करके 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति करने का आरोप लगाया। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ममता ने कहा कि राज्य में भाजपा और उसके सहयोगी बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। यह पूरे राज्य में भ्रामक और झूठा अभियान चला रहे हैं।

राज्य की जनता के लिए लिखे एक शांति पत्र में ममता ने वक्फ विधेयक के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था लेकिन आज राज्य की विपक्षी पार्टियां उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए कर रहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी और संघ जिस विभाजनकारी राजनीति का खेल खेलने की योजना बना रहे हैं वह बहुत ही भयावह है।

अपने पत्र में ममता ने राज्य की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य में सांप्रदायिक दंगों में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आपस में भरोसा रखने और आपसी अविश्वास से बचने का आग्रह किया।

ममता ने लिखा, "उन लोगों ने मुख्य रूप से रामनवमी के दिन आग से खेलने की योजना बनाई थी लेकिन पश्चिम बंगाल में रामनवमी का उत्सव बेहद ही शांतिपूर्ण रहा। इसके बाद जब केंद्र सरकार जब वक्फ संशोधन अधिनियम लेकर आई तो इसके खिलाफ आंदोलन से संबंधित कुछ मामलों का हिंसात्मक उपयोग करने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें:मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद भी सांसद पठान जमीन से गायब, TMC में ही विरोध शुरू
ये भी पढ़ें:जनता से मतलब नहीं; मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता के विधायक ने TMC नेताओं को ही घेरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों पर हिंदू धर्म को अपने राजनैतिक एजेंडे के नाम पर बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का धर्म भारत का सार्वभौमिक धर्म है। वह हमें सभी को गले लगाना, सभी को स्वीकार करना, सभी को प्यार करना सिखाता है। यह मुझे सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है।