No transgression absolute truth Dhankhar Rejects Congress Privilege Notice Against Amit Shah अमित शाह के दावे में कुछ भी गलत नहीं, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़No transgression absolute truth Dhankhar Rejects Congress Privilege Notice Against Amit Shah

अमित शाह के दावे में कुछ भी गलत नहीं, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

  • कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पर ‘‘आक्षेप लगाने’’ का आरोप लगाते हुए शाह के खिलाफ नोटिस दिया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह के दावे में कुछ भी गलत नहीं, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। शाह ने अपने बयान को प्रमाणित करने के लिए 1948 की एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया था कि कांग्रेस के एक नेता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के प्रबंधन का हिस्सा थे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पर ‘‘आक्षेप लगाने’’ का आरोप लगाते हुए शाह के खिलाफ नोटिस दिया था। धनखड़ ने कहा कि शाह ने 25 मार्च को राज्यसभा में आपदा प्रबंधन विधेयक, 2024 पर हुई बहस का जवाब देते हुए कुछ टिप्पणियां करने के बाद अपने बयान को प्रमाणित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

उन्होंने कहा कि मंत्री ने 24 जनवरी, 1948 को भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी एक प्रेस बयान का हवाला दिया, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) शुरू करने की घोषणा की थी। इसका प्रबंधन प्रधानमंत्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष और कुछ अन्य लोगों की एक समिति द्वारा किया जाना था।

धनखड़ ने विशेषाधिकार हनन नोटिस को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैंने इसे ध्यानपूर्वक पढ़ा है। मुझे लगता है कि इसमें कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा, "विशेषाधिकार हनन एक गंभीर मामला है। मुझे गहरी पीड़ा के साथ मना करना पड़ रहा है कि विशेषाधिकार हनन का मामला उठाने में जल्दबाजी की। हम मीडिया के पास जाते हैं, उसे बढ़ावा देते हैं, छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। मैंने कई मौकों पर कहा है कि यह सदन लोगों की प्रतिष्ठा को बर्बाद करने का मंच नहीं बनेगा। हमें इसकी रक्षा करनी होगी।"