Sex racket busted in Bareilly in the name Of massage parlor मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, भंडाफोड़ करने पहुंची पुलिस तो नजारा देखकर रह गई दंग, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSex racket busted in Bareilly in the name Of massage parlor

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, भंडाफोड़ करने पहुंची पुलिस तो नजारा देखकर रह गई दंग

उत्तर प्रदेश के बरेली में मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ हुआ है। बरेली के फिनिक्स मॉल के सामने मंगलवार रात रिटायर्ड इंस्पेक्टर की राज रानी बिल्डिंग में छापेमारी कर पुलिस ने...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 30 Oct 2019 02:58 AM
share Share
Follow Us on
मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, भंडाफोड़ करने पहुंची पुलिस तो नजारा देखकर रह गई दंग


उत्तर प्रदेश के बरेली में मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ हुआ है। बरेली के फिनिक्स मॉल के सामने मंगलवार रात रिटायर्ड इंस्पेक्टर की राज रानी बिल्डिंग में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यहां मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने मौके से पांच युवतियां और आठ युवकों को गिरफ्तार किया। युवतियां कांट्रैक्ट पर बरेली आई थी, जबकि युवक बरेली के ही रहने वाले हैं। पुलिस मसाज पार्लर के मालिक की तलाश में जुटी है।

इज्जतनगर पुलिस को कई दिनों से इलाके में चल रहे सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर सीओ तृतीय पीपी सिंह और इज्जतनगर के इंस्पेक्टर केके वर्मा ने फोर्स के साथ फिनिक्स मॉल के सामने रिटायर्ड इंस्पेक्टर के मार्केटिंग काम्पलेक्स में छापेमारी की। वहां सेकेंड फ्लोर पर मसाज पार्लर के भीतर पुलिस को कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में दिखे। इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की। 

पुलिस को देखकर आरोपी मुंह छिपाने लगे। पुलिस ने मसाज पार्लर चलाने वाले तीन कर्मचारियों के साथ ही पांच युवक और पांच युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि तीन युवतियां दिल्ली, एक असम और एक नैनीताल की है। जबकि तीन युवक आंवला, एक सुभाषनगर, एक फतेहगंज पश्चिमी, एक मीरगंज, एक इज्जतनगर व एक रामपुर का रहने वाला है।