SMS Hospital Jaipur implements dress code for its medical staff resident doctors and UG students राजस्थान के इस हॉस्पिटल ने मेडिकल स्टाफ के लिए जारी किया तुगलकी फरमान, अब डॉक्टरों को करना होगा ये काम, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSMS Hospital Jaipur implements dress code for its medical staff resident doctors and UG students

राजस्थान के इस हॉस्पिटल ने मेडिकल स्टाफ के लिए जारी किया तुगलकी फरमान, अब डॉक्टरों को करना होगा ये काम

राजस्थान के एक अस्पताल ने अपने यहां काम करने वाले डॉक्टर-नर्स समेत सभी हॉस्पिटल स्टाफ के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है। इस संबंध में अस्पताल ने बकायदा नोटिस जारी किया है। राजस्थान का यह हॉस्पिटल...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Fri, 18 Jan 2019 01:16 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के इस हॉस्पिटल ने मेडिकल स्टाफ के लिए जारी किया तुगलकी फरमान, अब डॉक्टरों को करना होगा ये काम

राजस्थान के एक अस्पताल ने अपने यहां काम करने वाले डॉक्टर-नर्स समेत सभी हॉस्पिटल स्टाफ के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है। इस संबंध में अस्पताल ने बकायदा नोटिस जारी किया है। राजस्थान का यह हॉस्पिटल जयपुर का सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज है। यहां के डॉक्टरों और सभी अन्य स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

हॉस्पिटल प्रशासन ने नोटिस जारी कर बताया कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर, यूजी छात्र, को नीले रंग का ब्लेजर पहनना होगा। इतना ही नहीं अस्पताल ने ब्लेजर का ब्रांड और कीमत भी तय कर दी है। नोटिस में कहा गया है कि 3 हजार रुपये कीमत का रेमंड का ब्लेजर पहनना अनिवार्य होगा। इसके ऑर्डर के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।

 

— ANI (@ANI) January 18, 2019

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस काम के लिए कैंपस के अंदर व्यवस्था की है, जहां से मेडिकल स्टाफ ब्लेजर खरीद सकते हैं। साथ चिकित्सा अधीक्षकों को ड्रेस कोड के लिए समुचित प्रबंध करने का भी निर्दश दिया गया है। यह नोटिस 16 जनवरी को जारी किया गया था। खास बात यह है कि ड्रेस कोड मेडिकल कॉलेज से जुड़े अन्य अस्पतालों पर भी लागू होगा। 

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।