राजस्थान के इस हॉस्पिटल ने मेडिकल स्टाफ के लिए जारी किया तुगलकी फरमान, अब डॉक्टरों को करना होगा ये काम
राजस्थान के एक अस्पताल ने अपने यहां काम करने वाले डॉक्टर-नर्स समेत सभी हॉस्पिटल स्टाफ के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है। इस संबंध में अस्पताल ने बकायदा नोटिस जारी किया है। राजस्थान का यह हॉस्पिटल...

राजस्थान के एक अस्पताल ने अपने यहां काम करने वाले डॉक्टर-नर्स समेत सभी हॉस्पिटल स्टाफ के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है। इस संबंध में अस्पताल ने बकायदा नोटिस जारी किया है। राजस्थान का यह हॉस्पिटल जयपुर का सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज है। यहां के डॉक्टरों और सभी अन्य स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।
हॉस्पिटल प्रशासन ने नोटिस जारी कर बताया कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर, यूजी छात्र, को नीले रंग का ब्लेजर पहनना होगा। इतना ही नहीं अस्पताल ने ब्लेजर का ब्रांड और कीमत भी तय कर दी है। नोटिस में कहा गया है कि 3 हजार रुपये कीमत का रेमंड का ब्लेजर पहनना अनिवार्य होगा। इसके ऑर्डर के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।
Rajasthan: Sawai Man Singh Medical College in Jaipur implements dress code for its medical staff, resident doctors&UG students as well as those in attached hospitals, directes them to wear blue blazers of the same brand. The mgmt has also issued a list where orders can be placed. pic.twitter.com/sxLYx9dpnD
— ANI (@ANI) January 18, 2019
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस काम के लिए कैंपस के अंदर व्यवस्था की है, जहां से मेडिकल स्टाफ ब्लेजर खरीद सकते हैं। साथ चिकित्सा अधीक्षकों को ड्रेस कोड के लिए समुचित प्रबंध करने का भी निर्दश दिया गया है। यह नोटिस 16 जनवरी को जारी किया गया था। खास बात यह है कि ड्रेस कोड मेडिकल कॉलेज से जुड़े अन्य अस्पतालों पर भी लागू होगा।
इसे भी पढ़ें : बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत योजना पर मोदी सरकार को बधाई दी