टीचर ने छात्रा के पिता से बनाए अवैध संबंध, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल; ब्लैकमेल कर मांगे 20 लाख
- श्रीदेवी ने राकेश को दोबारा फोन कर आपत्तिजनक वीडियो चैट लीक करने की धमकी दी और 15 लाख रुपये की मांग की। डर और धमकियों से तंग आकर राकेश ने आखिरकार पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये वसूलने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक किंडरगार्टन टीचर भी शामिल है। टीचर को अपनी छात्रा के पिता के साथ कथित अफेयर के बाद ब्लैकमेलिंग और उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्रीदेवी रुदागी, गणेश काले और सागर मोरे के रूप में हुई है। ये सभी विजयपुरा जिले के रहने वाले हैं। श्रीदेवी महालक्ष्मी लेआउट, बेंगलुरु में एक प्रीस्कूल चलाती थी, जहां से उसकी पहचान बिजनेसमैन राकेश वैष्णव से हुई। इन पर व्यापारी राकेश वैष्णव से पहले 4 लाख रुपये और फिर 20 लाख रुपये की मांग करने का आरोप है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश ने 2023 में अपने बच्चों का एडमिशन श्रीदेवी के स्कूल में कराया था। बाद में श्रीदेवी ने स्कूल से जुड़े खर्चों के नाम पर राकेश से 2 लाख रुपये उधार लिए और 2024 तक लौटाने का वादा किया। लेकिन जब जनवरी 2024 में राकेश ने अपने पैसे मांगे, तो उसने उन्हें स्कूल में पार्टनर बनने का सुझाव दिया।
इस दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और राकेश ने अलग से एक फोन और सिम कार्ड खरीदकर श्रीदेवी से संपर्क जारी रखा। लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो श्रीदेवी ने उन्हें अपने घर बुलाकर किस किया और 50,000 रुपये की मांग की। इसके बाद उनकी डिमांड बढ़ती गई और उन्होंने कथित तौर पर 15 लाख रुपये की मांग कर दी।
ब्लैकमेल और फिरौती की धमकी
राकेश जब इन मांगों से तंग आकर संपर्क खत्म करना चाहता था, तो उसने अपना सिम कार्ड तोड़ दिया। लेकिन 12 मार्च को श्रीदेवी ने राकेश की पत्नी से संपर्क किया और स्कूल आकर बच्चों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने को कहा। जब वे स्कूल पहुंचे, तो वहां गणेश और सागर पहले से मौजूद थे।
उन्होंने राकेश पर श्रीदेवी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया और धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी फैमिली और पुलिस को सारी जानकारी दे देंगे। पहले उन्होंने 1 करोड़ रुपये की मांग की, फिर उन्हें कार में बैठाकर महालक्ष्मी लेआउट और गोरगुंटेपल्या इलाके में घुमाते रहे। बाद में 20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और 1.9 लाख रुपये एडवांस लेकर उन्हें छोड़ दिया।
वीडियो चैट लीक की धमकी और गिरफ्तारी
इसके बाद 17 मार्च को श्रीदेवी ने राकेश को दोबारा फोन कर आपत्तिजनक वीडियो चैट लीक करने की धमकी दी और 15 लाख रुपये की मांग की। डर और धमकियों से तंग आकर राकेश ने आखिरकार पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर बेंगलुरु CCB ने कार्रवाई करते हुए श्रीदेवी, गणेश और सागर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तीनों पुलिस की हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।