AAP Saurabh Bharadwaj Claim BJP is Nervous Because Monsoon is Coming वे घबराए हुए हैं क्योंकि…; AAP का भाजपा पर बड़ा अटैक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Saurabh Bharadwaj Claim BJP is Nervous Because Monsoon is Coming

वे घबराए हुए हैं क्योंकि…; AAP का भाजपा पर बड़ा अटैक

सौरभ भारद्वाज ने कहा, मॉनसून का मौसम आने वाला है और जलभराव, पानी की कमी, यातायात जाम जैसी समस्याएं आएंगी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईTue, 22 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
वे घबराए हुए हैं क्योंकि…; AAP का भाजपा पर बड़ा अटैक

आम आदमी पार्टी ने फिर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि इस वक्त भाजपा बहुत परेशान है। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, मॉनसून का मौसम आने वाला है और जलभराव, पानी की कमी, यातायात जाम जैसी समस्याएं आएंगी। वहीं दिल्ली में उनकी चार इंजन की सरकार है में अब इन कामों को लेकर उनके पास कोई बहाना नहीं होगा।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, पहले वे इन सभी मुद्दों के लिए अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराते थे। अब उनकी चार इंजन की सरकार हैं। वे घबराए हुए हैं क्योंकि उनकी पोल खुल जाएगी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आम आदमी पार्टी (आप) एमसीडी में भी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। भाजपा ने एमसीडी चुनावों के दौरान खूब धांधली की थी लेकिन फिर भी वह बुरी तरह हारी। इसके बाद भी यह बंद नहीं हुआ और पार्षदों को खरीदा गया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नुकसान पहुंचाने एवं खरीद-फरोख्त करने की राजनीति में विश्वास नहीं करती और इसलिए उसने महापौर पद के चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। आतिशी ने कहा, अब भाजपा को अपनी ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनानी चाहिए और दिल्ली की जनता से किए गए अपने वादों को बिना कोई बहाने बनाए, पूरा करना चाहिए।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर परिसीमन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।

भारद्वाज ने कहा, भाजपा ने पहले भी एमसीडी चुनाव बाधित किए थे। परिसीमन के दौरान वार्ड को स्थानांतरित कर दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान भारी धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार हुआ था। इसके बावजूद भाजपा चुनाव हार गई और ‘आप’ ने सरकार बना ली।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षदों ने एमसीडी की बैठकों को बाधित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, भाजपा पार्षदों के काफी नाटक और लगातार दलबदल के बाद हमने इस बार अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।

भाषा से इनपुट