Betrayed in love by cousin, Delhi girl committed suicide कजिन से मिला प्यार में धोखा, दिल्ली की युवती ने दे दी जान; खुदकुशी से पहले मंगवाया पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Betrayed in love by cousin, Delhi girl committed suicide

कजिन से मिला प्यार में धोखा, दिल्ली की युवती ने दे दी जान; खुदकुशी से पहले मंगवाया पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक

  • प्रीति और उसके दूर के चचेरे भाई की मुलाकात दो साल पहले तब हुई थी जब प्रीति का परिवार एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने अपने गांव गया था। यहां दोनों ने अपना नंबर एक-दूसरे को दिया और फिर दोनों में बात होने लगी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
कजिन से मिला प्यार में धोखा, दिल्ली की युवती ने दे दी जान; खुदकुशी से पहले मंगवाया पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक

दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने रिश्ते में अपने दूर के चचेरे भाई से हुए अफेयर के बाद गुपचुप शादी कर ली और फिर प्यार में धोखा मिलने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों का कहना है कि युवती बीते कुछ दिनों से बेहद निराश दिख रही थी और परेशान भी थी। हालांकि उसने कभी कुछ बताया नहीं। आत्महत्या करने से पहले युवती ने कथित रूप से अपने लिए पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर भी दिया था। मृत युवती का नाम प्रीति कुशवाह है, जो कि 18 साल की थी और एक निजी फर्म में काम करती थी। लड़की युवक से इस कदर प्यार करती थी कि उसके लिए उसने अपना सिर भी मुंडवा लिया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार युवती के परिवार को उसके रिश्ते के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी, मामले का खुलासा तब हुआ उसकी एक सहेली ने प्रीति और उसके कथित प्रेमी के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट और एक साथ ली गई कुछ तस्वीरें परिवार को दिखाईं। प्रीति घर में बसे छोटी थी और घटना के वक्त उसे माता-पिता और बड़े भाई-बहन बाहर गए हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति और उसके दूर के चचेरे भाई की मुलाकात दो साल पहले तब हुई थी जब प्रीति का परिवार एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपने गृहनगर गया था। यहां दोनों ने अपना नंबर एक-दूसरे को दिया और फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी, जो आगे चलकर नजदीकियों में और फिर प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।

प्रीति की शादी का खुलासा उसकी सहेली द्वारा शेयर की गई चैट्स और फोटोज से हुआ। इनमें से कुछ फोटोज में वह शख्स प्रीति की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है, जो कि भारतीय समाज में शादी करने की एक निशानी मानी जाती है। वहीं सहेली की शेयर की एक चैट में प्रीति उस शख्स को पतिदेव जी और हसबैंड जी कहकर संबोधित कर रही थी। अप्रैल 2023 की एक अन्य चैट में प्रीति ने उसका नाम रिंकू बताया है।

मौत के बाद प्रीति की चैट्स से यह भी खुलासा हुआ है कि अपने प्रेमी की वजह से ही उसने अपना सिर भी मुंडवा लिया था। उसके इस फैसले को लेकर घर में काफी बवाल भी हुआ था। दरअसल उसका प्रेमी अक्सर उससे कहता था कि 'तुम इतनी सुंदर हो, अगर कोई और तुम्हें पसंद कर लेगा तो मैं क्या करूंगा'। जिसके बाद प्रेमी का दिल रखने के लिए प्रीति ने गंजा होने जैसे कठिन फैसला ले लिया और इसे लेकर अपनी बड़ी बहन हिमानी से उसकी तीखी बहस भी हुई थी।

अपने सुंदर और लंबे बाल कटवाने के लिए प्रीति ने घरवालों के सामने बहाना बनाया कि उसके बाल काफी रुखे हो गए हैं और काफी झड़ भी रहे हैं, इसलिए वह उन्हें पूरी तरह निकलवाना चाहती है। जिसके बाद घरवालों ने उसका विरोध किया, लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी हुई थी। उसने कहा कि अगर आप साथ नहीं दोगे तो मैं अकेले पार्लर जाकर ऐसा करवा लूंगी, जिसके बाद शर्मिंदगी के डर से प्रीति के भाई ने खुद ही घर पर अपनी बहन के बाल काट दिए थे।

प्रीति की चैट्स से यह भी खुलासा हुआ कि उसके कथित प्रेमी ने बीते कुछ समय से उससे संबंध तोड़ लिए थे और उससे बात नहीं करने के लिए उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इसी बात को लेकर प्रीति मानसिक रूप से परेशान थी और डिप्रेशन का सामना कर रही थी। इस बात का अंदाजा 13 मार्च को इंस्टाग्राम पर की उसकी एक पोस्ट से भी हुआ है, जिसमें उसने लिखा था, 'क्या हुआ अगर वह मुझे मैसेज नहीं करता? उसे मुझे याद रखना चाहिए।' इसके बाद 19 मार्च को की एक अन्य पोस्ट में प्रीति ने लिखा था, 'फर्क को पहले पड़ता था, अब तो हम उन्हें देखते तक नहीं हैं।'

मौत से पहले प्रीति ने घर से बाहर गई अपनी मां को फोन भी किया था और कहा था कि उसने खाना बनाकर रख दिया है, इसलिए वह खाना बनाने की चिंता ना करें और आराम से घर आएं। हालांकि जब मां घर पर लौटी तो उन्हें उनकी बेटी पंखे से लटकती हुई मिली। उधर इस मामले में प्रीति के परिजनों का आरोप है कि प्रीति की मौत को 10 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ पुलिस ने अबतक कोई कदम तक नहीं उठाया है।