BJP minister Manjinder Singh Sirsa warned illegal dhaba owners तुम्हारे बुरे दिन शुरू हैं, अगर ये काम 24 घंटे में बंद नहीं किया...; रेखा के मंत्री ने किसे दी चेतावनी?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsBJP minister Manjinder Singh Sirsa warned illegal dhaba owners

तुम्हारे बुरे दिन शुरू हैं, अगर ये काम 24 घंटे में बंद नहीं किया...; रेखा के मंत्री ने किसे दी चेतावनी?

नटवरलाल केजरीवाल जी इस पूरी दिल्ली में अव्यवस्था फैलाकर गए थे। उनके द्वारा फैलाई गंदगी को मैं एक-एक करके साफ करता जा रहा हूं। इसके साथ ही जानिए मंत्री ने किसे चेतावनी दी…

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
तुम्हारे बुरे दिन शुरू हैं, अगर ये काम 24 घंटे में बंद नहीं किया...; रेखा के मंत्री ने किसे दी चेतावनी?

दिल्ली की रेखा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि नटवरलाल केजरीवाल जी इस पूरी दिल्ली में अव्यवस्था फैलाकर गए थे। उनके द्वारा फैलाई गंदगी को मैं एक-एक करके साफ करता जा रहा हूं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए शौचालय बनाने की बात करते हुए इल्लीगल ढाबे वालों को चेतावनी दी है। सिरसा ने कहा कि तुम्हारे बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

सिरसा ने कहा कि झुग्गियों में रह रहे लोग सम्मान से शौचालय जा सकें इसके लिए उन्हें आज नया शौचालय दिया है। इस इलाके में गैरकानूनी ढाबों को बंद करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था जिसमें 90% लोग इन्हें बंद करके चले गए। लेकिन, अभी भी जो लोग गैरकानूनी काम कर रहे हैं, कोई नशे का काम करता है, कोई शराब बेचता है, कोई सट्टा चलाता है। मैं इन लोगों को बताना चाहता हूं कि तुम्हारे बुरे दिन शुरू हैं।

मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जितनी जल्दी इस धंधे को बंद करके अपने काम में आ जाओगे, बच जाओगे। अगर काबू में नहीं आओगे, तो बचने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। सिरसा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस देश में कानून के साथ रहना होगा। दिल्ली के अंदर कानून के साथ रहना होगा। 10 साल तुम लोगों ने बहुत बदमाशी कर ली। अब वो सब काम खत्म हो गया है। अगर तुम लोगों ने ये काम मेरे इलाके से 24 घंटे में बंद नहीं किया तो अपना हश्र देखना क्या होगा।