PoK का छोड़ा मौका,मोदी का देश को धोखा;बैनर लेकर कहां चढ़ गए AAP के नेता
आम आदमी पार्टी कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। आज पार्टी ने एक कदम और आगे बढ़कर सरकार के पीओके न ले पाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कई नेता आज ओखला में स्थित एक फुटओवर ब्रिज पर बैनर लेकर चढ़ गए और खूब नारे लगाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का अंत जिस तरह से हुआ,उससे देशवासी और विपक्षी पार्टियां खुश नहीं हैं। आम आदमी पार्टी कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। आज पार्टी ने एक कदम और आगे बढ़कर सरकार के पीओके न ले पाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कई नेता आज ओखला में स्थित एक फुटओवर ब्रिज पर बैनर लेकर चढ़ गए और खूब नारे लगाए।
आम आदमी पार्टी के कई शीर्ष नेता इस जंग में पाकिस्तान अधिकृक कश्मीर न ले पाने को मुद्दा बना रहे हैं। आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैनर लेकर ओखला के मोदी फ्लोर मिल्स के पास बने फुटओवर ब्रिज पर चढ़कर प्रदर्शन किया। बैनर में लिखा था कि PoK का छोड़ा मौका,मोदी का देश को धोखा...मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि POK के विषय में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन जब कुछ करने की बारी आई तब इन्होंने सीजफायर कर दिया।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब POK को वापस लेने की बारी आई और सेना इसके लिए आगे बढ़ रही थी तो मोदी जी ने सीजफायर कर दिया,क्या ये 78 साल से देश को बेवकूफ बना रहे थे? पीओके वापस लेने का सुनहरा मौक़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने गंवा दिया और इन्होंने पूरे देश को धोखा दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ा दिए थे और भारत जीत रहा था। पाकिस्तान हार रहा था और वह घबराया हुआ था। इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने युद्धविराम कर दिया, क्या मोदी जी की पाकिस्तान से रिश्तेदारी है?