CCTV रिश्वत मामले में केजरीवाल भी फंसेंगे! दिल्ली बीजेपी चीफ ने क्यों किया ये दावा?
- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए एक और मुसीबत मुंह बाए खड़ी है। ताजा मामला दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के इंस्टॉलेशन और उससे जुड़ी रिश्वत का है। इसमें पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम है। उनपर 16 करोड़ की पेनाल्टी को खत्म करने के लिए 7 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए एक और मुसीबत मुंह बाए खड़ी है। ताजा मामला दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के इंस्टॉलेशन और उससे जुड़ी रिश्वत का है। इसमें पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम है। उनपर 16 करोड़ की पेनाल्टी को खत्म करने के लिए 7 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप है। इसपर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। उन्होंने कहा कि इस कथित घोटाले में वह भी फंसेंगे। उनके सीएम रहते सत्येंद्र जैन पर दोष होने के बाद भी जांच नहीं बैठी। सचदेवा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को घोटालों का मास्टरमाइंड बताया है।
कथित सीसीटीवी में रिश्वत मामले में दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन घोटालों के मास्टरमाइंड हैं। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 517 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया। जब कंपनी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी की, तो 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया और तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन ने 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना शून्य करवा दिया। बीजेपी ने इसकी शिकायत की और सतर्कता विभाग ने भी इसकी जांच शुरू कर दी।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जांच 2023 में पूरी हो गई और सत्येंद्र जैन को दोषी पाया गए,लेकिन अरविंद केजरीवाल ने फाइल रोक दी। अब जांच होगी क्योंकि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल पाए जाएंगे। सचदेवा ने आगे कहा कि केजरीवाल इसलिए भी फंसेंगे क्योंकि उन्होंने अपने गुनाह छिपाने के लिए उन्होंने सत्येंद्र जैन का साथ दिया है। सचदेवा ने कहा कि सीसीटीवी घोटाले में दिल्ली की सरकार ने दिल्ली के लोगों को लूटने का काम किया है, इसलिए पेशी भी होगी और न्याय भी होगा।U